Advertisement

रणदीप-ऐश्वर्या स्टारर 'सरबजीत' का पहला गाना 'सलामत' रिलीज

फिल्म 'सरबजीत' का पहला गाना 'सलामत' रिलीज हो गया है. इस गाने में पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरि‍क सरबजीत के किरदार में 'हाइवे' एक्टर रणदीप हुड्डा अपने अच्छे दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं.

रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय बच्चन रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय बच्चन
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरि‍क सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड फिल्म 'सरबजीत' का पहला गाना 'सलामत' रिलीज हो गया है. 'हाइवे' एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के इस गाने को शेयर किया है.

इस गाने में रणदीप जेल में अपने घर परिवार के साथ बिताए गए अच्छे दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं. साथ ही ऋचा चड्ढा और रणदीप के बीच के रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में फिल्म की अहम कड़ी को अदा कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में सरबजीत की रिहाई के लिए गुहार लगाती नजर आएंगी.

Advertisement

'सलामत' गाने में रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या के किरदार को देखकर आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे. बता दें कि इस नए गाने को अमाल मलिक, अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने आवाज दी है.

एक बात तो तय है कि फिल्म में 'सरबजीत' के किरदार को अदा कर रहे रणदीप हुड्डा की अदायगी से आपकी नजर नहीं हटेगी. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.

यहां देखें गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement