Advertisement

सरबजीत की बहन दलबीर ने रणदीप से लिया वादा, कहा, 'मैं मरूं तो रणदीप कंधा दें'

सरबजीत की तीसरी पुण्यति‍थि‍ के मौके पर सरबजीत की बेहन दलबीर कौर ने रणदीप हुड्डा से मांगा ऐसा वादा जिसे पढ़कर आप भी हो जाएंगे भावुक.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

हाल ही में पाकिस्तान में बंद भारतीय सरबजीत की तीसरी पुण्यति‍थि‍ के मौके पर 20 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म  की स्टार कास्ट भी मौजूद थी. सरबजीत की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म में रणदीप हुड्डा सरबजीत का किरदार अदा कर रहे हैं. इस मौके पर सरबजीत की बेहन दलबीर कौर ने जो रणदीप हुड्डा से कहा वो वाकई भावुक कर देने वाली बात थी.

Advertisement

इस मौके पर दलबीर कौर ने कहा कि उन्हें रणदीप बिलकुल अपने भाई सरबजीत जैसी ही लगते हैं और उनके लिए वही सरबजीत हैं. दलबीर कौर ने कहा, 'मैंने असल में रणदीप हुड्डा में सरबजीत को देखा है. यह मेरे लिए कोई स्टार नहीं बल्कि मेरा भाई सरबजीत ही है. और मैं खुश हूं जो मुझे रणदीप के रूप में सरबजीत मिला. मेरी इच्छा है मैं जब मरूं तो मुझे रणदीप ही कंधा दें, इससे मेरी आत्मा को शांति मिलेगी.'

इस मौके पर रणदीप हुड्डा के अलावा  दलबीर कौर और सरबजीत के परिवार से मिलने के बाद ऐश्वर्या राय और ऋचा चड्ढा की आंखे भी नम हो गईं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement