Advertisement

ये थी सरोज खान की आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस, वीडियो हो रहा वायरल

सरोज खान ने अपनी जिंदगी को डांस के लिए समर्पित किया था. बॉलीवुड में भी उन्होंने चार दशक से ज्यादा लंबी पारी खेली. ऐसे में सरोज खान ने जब अपना आखिरी इवेंट अटेंड किया था, उस सयम भी उन्होंने डांस कर सभी का दिल जीता था.

सरोज खान सरोज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. सरोज खान का जाना बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान है. सरोज खान उन कोरियोग्राफर्स में शुमार हैं जिन्होने बॉलीवुड के कुछ आइकॉनिक गानों की कोरियोग्राफी की है. अब उनके यूं चले जाने से हर कोई उनके काम को याद कर दुखी है. अब इस समय सोशल मीडिया पर सरोज खान का एक वीडियो वायरल है.

Advertisement

सरोज खान की डांस वीडियो वायरल

सरोज खान ने अपनी जिंदगी को डांस के लिए समर्पित किया था. बॉलीवुड में भी उन्होंने चार दशक से ज्यादा लंबी पारी खेली. ऐसे में सरोज खान ने जब अपना आखिरी इवेंट अटेंड किया था, उस समय भी उन्होंने डांस कर सभी का दिल जीता था. इस समय सोशल मीडिया पर सरोज खान का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सरोज खान फिल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार संग डांस कर रही हैं. दोनों याद पिया की... गाने पर थिरक रहे हैं. वीडियो में सरोज खान के एक्सप्रेशन देख हर कोई हैरान है. ये वीडियो इसी साल मार्च का बताया जा रहा है जब सरोज खान ने Iconic Women Of The Year Awards 2020 अटेंड किया था. वहां उन्हें सम्मानित किया गया था. उसी इवेंट में सरोज खान ने डांस भी किया था.

Advertisement

सरोज खान के निधन से दुखी शाहरुख खान, बोले- बॉलीवुड में मेरी पहली गुरु

मेरे डैड की दुल्हन में शालीन मल्होत्रा की एंट्री, कहानी में दिखेगा बड़ा बदलाव

बॉलीवुड का सरोज खान को सलाम

सोशल मीडिया पर सरोज खान का ये वीडियो ट्रेंड कर रहा है. हर कोई इस वीडियो को देख भावुक हो रहा है और इस महान कोरियोग्राफर को याद कर रहा है. बॉलीवुड के तमाम सितारे भी सरोज खान को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. अब क्योंकि सरोज खान ने कई सेलेब्स को डांस करवाया है, ऐसे में उन सभी ने सरोज खान संग बिताए खूबसूरत लम्हों को याद किया है. शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक हर किसी ने सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है और बॉलीवुड में उनके योगदान को सराहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement