
बॉलीवुड की डांसिगं दीवा और महान कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. सरोज खान ने अपने चार दशक से ज्यादा लंबे करियर में वैसे तो कई कलाकारों संग काम किया,लेकिन माधुरी दीक्षित संग उनकी जोड़ी,केमिस्ट्री एकदम अलग थी. सरोज खान और माधुरी दीक्षित ने संग में कई बेहतरीन गानों पर काम किया है.
आखिरी बार इस गाने में मचाया था माधुरी-सरोज की जोड़ी ने कमाल
बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और सरोज खान की जोड़ी को हिट माना जाता है. एक तरफ सरोज खान का डांस और माधुरी की अदाएं किसी भी गाने को यादगार बना देती हैं. आखिरी बार इस जोड़ी ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म कलंक में अपना जलवा दिखाया था. करण जौहर की कलंक में सरोज खान ने तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफ किया था. उस गाने में सरोज खान ने माधुरी को ही डांस सिखाया था. गाने के बोल तो खूबसूरत थे ही, लेकिन उससे ज्यादा खूबसूरत था माधुरी दीक्षित का वो अंदाज जिस पर हर कोई फिदा है. गाने में माधुरी के एक्सप्रेशन से लेकर डासिंग स्टाइल तक, सब कुछ काफी पसंद किया गया था. गाने में सरोज खान की कोरियोग्राफी की झलत साफ देखी और महसूस की जा सकती थी.
अब कहने को कलंक तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप साबित हुई,लेकिन फिल्म के इस गाने ने सभी का दिल जीता था. फिल्म खत्म होने के बाद भी माधुरी की गाने में वो अदाएं सभी के जहन में ताजा रहीं. अब इस जोड़ी का कमाल ही था कि फिल्म फ्लाप होने के बावजूद ये गाना सुपरहिट साबित हुआ. सरोज खान ने अपने करियर में माधुरी संग धक-धक, डोला रे डोला, एक दो तीन, चोली के पीछ क्या है जैसे सदाबहार गानों पर काम किया था. ये सभी गाने अपनी बेहतरीन अदाओं और कोरियोग्राफी के लिए याद किए जाते हैं.
सरोज खान के निधन से दुखी सेलेब्स, कोरियोग्राफर संग बीते दिनों को किया याद
बंटवारे के बाद भारत आए थे सरोज खान के पेरेंट्स, एक हादसे ने बदली जिंदगी
शोक में डूबा बॉलीवुड
सरोज खान की बात करें तो उनकी कुछ समय से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. वो मुंबई के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती थीं. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने इसी अस्पताल में अंतिम सांस ली और सभी को अलविदा कह हमेशा के लिए चली गईं. उनके जाने से पूरा देश गमजदा है और हर कोई इस महान कोरियोग्राफर को ट्रिब्यूट दे रहा है.
aajtak.in