Advertisement

सरताज अजीज को भरोसा, जल्द होगी भारत-पाक वार्ता

सरताज अजीज ने जॉन कैरी के साथ अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता की सह अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वार्ता प्रक्रिया बहाल करने पर सहमति दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हमले से बाधित हुई.

अजीज ने कहा कि पठानकोट हमले का मामला दर्ज हो गया है,कार्रवाई भी हुई अजीज ने कहा कि पठानकोट हमले का मामला दर्ज हो गया है,कार्रवाई भी हुई
केशव कुमार/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच कर रही पाकिस्तानी टीम अगले कुछ दिनों में भारत का दौरा कर सकती है. अजीज ने उम्मीद जताई कि उसके बाद भारत से विदेश सचिव स्तरीय वार्ता जल्द तय होगी.

पठानकोट हमले पर पाकिस्तान ने की कड़ी कार्रवाई
अजीज ने जॉन कैरी के साथ अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता की सह अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वार्ता प्रक्रिया बहाल करने पर सहमति दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हमले से बाधित हुई. पाकिस्तान ने पठानकोट घटना के बाद कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले के फौरन बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. उन्होंने जांच में पाकिस्तान के सहयोग का भरोसा दिया. दोनों देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियमित संपर्क में हैं.

Advertisement

कश्मीर सहित सारे मुद्दे बातचीत से सुलझेंगे
अजीज ने कहा कि मामला दर्ज हो गया है और विशेष जांच दल (एसआईटी) के अगले कुछ दिनों में भारत का दौरा करने की उम्मीद है. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि विदेश सचिव स्तरीय जल्द ही तय होगी. उन्होंने कहा कि शरीफ सरकार की शांतिपूर्ण पड़ोसी नीति के महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर पाकिस्तान ने भारत से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी लंबित मुद्दों का समाधान भारत के साथ पूर्णस्तरीय बातचीत से ही संभव है. हमने आतंकवाद पर हमारी चिंताओं के समाधान के लिए एक व्यवस्था का भी प्रस्ताव किया था.

पठानकोट हमले में छह गिरफ्तार
पठानकोट आतंकवादी हमले को लेकर भारत की ओर से मुहैया सुराग के आधार पर जांच के लिए पाकिस्तान सरकार ने छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. हमले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार तीन व्यक्तियों को बीते शनिवार को पाकिस्तान में पंजाब के गुजरांवाला की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

अजीत डोभाल की सूचना पर एफआईआर दर्ज
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की ओर से मुहैया इस सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. इसमें दर्ज है कि चार हमलावर पाकिस्तान से भारत में घुसे और एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया. इस हमले के कारण दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता स्थगित हो गई. अभी तक इसकी कोई नई तिथि तय नहीं हुई है.

हार्ट आफ एशिया में भारत की हिस्सेदारी शुभ संकेत
अजीज ने कहा कि बीते दिसंबर में इस्लामाबाद में आयोजित ‘हार्ट आफ एशिया’ सम्मेलन में भारत की हिस्सेदारी और समग्र वार्ता शुरू करने की घोषणा एक सकारात्मक कदम है. यह दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तान यात्रा का वहां अधिकतर लोगों ने स्वागत किया. अजीज ने पाकिस्तान-भारत वार्ता बहाली के लिए अमेरिका और बराक ओबामा के लगातार समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement