Advertisement

भारत-पाक DGMO स्तर की वार्ता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी: अजीज

भारत-पाक NSA स्तर की वार्ता रद्द किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के DGMO और पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक उफा में बनी सहमति के अनुसार होगी.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

भारत-पाक NSA स्तर की वार्ता रद्द किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के DGMO और पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक उफा में बनी सहमति के अनुसार होगी.

पाक रेंजर्स- बीएसएफ की बैठक
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ' हां, रेंजर्स और बीएसएफ की बैठक होगी. डीजीएमओ भी बात करेंगे, लेकिन इसके लिए आगे जाने वाले तंत्र की आवश्यकता है और सुझाव दिया गया है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि तनाव में कुछ कमी आए.'

Advertisement

कहीं भी मिल सकते हैं DGMO
बैठक की तारीखों के बारे में पूछे जाने पर अजीज ने कहा, ' मेरा मानना है कि पाकिस्तान रेंजर्स-बीएसएफ बैठक छह सितंबर को निश्चित है. सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) कहीं भी मिल सकते हैं और वे जब भी मिलना चाहें आपस में सहमत हो सकते हैं.'

कश्मीर पर चर्चा जरूरी
NSA स्तर की वार्ता रद्द किए जाने के लिए सीधे तौर पर भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए अजीज ने नई दिल्ली के सिर्फ आतंकवाद पर चर्चा करने के रुख को एकतरफा फैसला करार दिया और इस बात पर टिके रहे कि उफा का उद्देश्य तनाव को घटाना था, जिसके लिए कश्मीर पर चर्चा की जरूरत है.

दोनों देशों ने की अलग व्याख्या
अजीज ने कहा कि उफा में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच बनी सहमति की दोनों देशों ने अलग-अलग तरह से व्याख्या की. उन्होंने कहा, 'हम चाहते थे कि कश्मीर के स्वरूप पर चर्चा हो. कश्मीर पर चर्चा करने से तनाव घटेगा. हमें कश्मीर पर चर्चा करने की जरूरत है, न कि आतंक पर.'

Advertisement

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement