Advertisement

ओबामा की लाडली साशा की जम्हाई बनी चर्चा का विषय

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से शपथ ग्रहण के बाद दिए जा रहे भाषण के दौरान उनकी बेटी साशा का जम्हाई लेना खासी चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया में इसको लेकर जमकर बहस हो रही है.

aajtak.in
  • न्यूयार्क,
  • 23 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 3:07 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से शपथ ग्रहण के बाद दिए जा रहे भाषण के दौरान उनकी बेटी साशा का जम्हाई लेना खासी चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया में इसको लेकर जमकर बहस हो रही है.

ओबामा के करीब 20 मिनटों के संबोधन के समय 11 साल की साशा अपनी बहन मालिया और मां मिशेल के बीच बैठी हुई थी.

Advertisement

राष्ट्रपति जब देश को आगे ले जाने के महत्व के बारे में बात कर रहे थे, उसी दौरान साशा ने एक बड़ी जम्हाई ली. साशा के जम्हाई लेते समय कैमरा उन पर फोकस हो गया और इसकी तस्वीरें अचानक करोड़ों लोगों तक पहुंच गई.

साशा ने जब जम्हाई ली तो उस समय ओबामा कह रहे थे, ‘कोई एक व्यक्ति सभी गणित और विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षित नहीं कर सकता. हमें अपने बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना होगा. नई सड़कें और नेटवर्क के साथ अनुसंधान के लिए प्रयोगशालाएं भी बनानी होंगी ताकि हम रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकें..’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement