Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में जयललिता को याद कर भावुक हुईं शशिकला

इंडिया टुडे कॉनक्लेव दक्षिण का सोमवार को शुभारंभ हो गया है. अगले दो दिनों तक ये कॉनक्लेव चलेगा. AIADMK महासचिव शशिकला ने कॉनक्लेव का शुभारंभ किया. इस दौरान शशिकला जयललिता की तस्वीर देखकर भावुक हो गईं.

शशिकला शशिकला
राहुल कंवल
  • चेन्नई,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव दक्षिण का सोमवार को शुभारंभ हो गया है. अगले दो दिनों तक ये कॉनक्लेव चलेगा. AIADMK महासचिव शशिकला ने कॉनक्लेव का शुभारंभ किया. इस दौरान शशिकला जयललिता की तस्वीर देखकर भावुक हो गईं.

कॉनक्लेव से पहले इंडिया टुडे से बातचीत में शशिकला ने कहा कि अगर जयललिता होतीं तो वो भी इंडिया टुडे कॉनक्लेव में शामिल होतीं. शशिकला ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री का मीडिया से बहुत स्नेह था और अगर वह होतीं तो इस कार्यक्रम में जरूर शिरकत करतीं.

Advertisement

जयललिता के साथ उनकी 33 वर्ष की मित्रता थी. सम्मेलन हॉल में बड़ी सी स्क्रीन पर नजर आ रही जयललिता की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते वक्त 62 वर्षीय पार्टी प्रमुख की आंखों में आंसू छलक आए. जयललिता पर बनी इस लघु प्रस्तुति की समाप्ति पर शशिकला अपनी आंखों से आंसू पोंछती दिखीं. शशिकला को जयललिता अपनी बहन का दर्जा देती थीं.

सीएम ने भी किया अम्मा को याद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि अम्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई में आखिरी बार कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई नेता जमा हुए थे. 1991 में अम्मा पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी थीं. मानव संसाधनों की हाई क्वालिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर ने तमिलनाडु को उद्योगों की पहली पसंद बना दिया है. अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने में तमिलनाडु सबसे आगे है. यहां पर शांति है. कानून-व्यवस्था शानदार है. पनीरसेल्वम ने कहा कि इंडिया टुडे सही समय पर चेन्नई आया है. सरकार की तरफ से मैं सभी का स्वागत करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement