Advertisement

सैमसंग ने की फोल्ड हो सकने वाले फोन की घोषणा, जानें इसके फीचर

सैमसंग ने गुरुवार को अपनी डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कर दी है. इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत टैबलेट साइज के ड‍िवाइस को दिखाकर हुई है. यह डिवाइस एक फोन के तौर पर फोल्ड हो सकता है. सैमसंग ने इसे Infinity Flex Display कहा है.

सैमसंग फोल्डबेल फोन (India today) सैमसंग फोल्डबेल फोन (India today)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

सैमसंग के फोल्ड हो सकने वाले फोन को लेक‍र पिछले कुछ हफ्तों से कई अफवाहें उड़ रही हैं. इन अफवाहों और कयासों पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने आख‍िरकार घोषणा कर दी है. कंपनी ने अपने पहले पूरी तरह फोल्ड होने वाले फोन की घोषणा कर दी है.

सैमसंग ने गुरुवार को अपनी डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कर दी है. इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत टैबलेट साइज के ड‍िवाइस को दिखाकर हुई है. यह डिवाइस एक फोन के तौर पर फोल्ड हो सकता है. सैमसंग ने इसे Infinity Flex Display कहा है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजन‍िक नहीं की है.

Advertisement

इस घोषणा के बाद ये तो तय है कि जल्द ही सैमसंग का फोल्डेबल फोन आने वाला है. इसकी बिक्री अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है. फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई नाम नहीं दिया गया है. लेक‍िन कयासों की मानें तो सैमसंग इसे गैलेक्सी F का नाम दे सकती है.

सैमसंग ने प्रजेंटेशन में डिवाइस का सिर्फ ड‍िसप्ले दिखाया. कंपनी ने 7.3 इंच AMOLED पैनल है. जिसे बीच में से फोल्ड किया जा सकता है. इससे टैबलेट को कैंडीबार फोन में बदला जा सकता है.

इस पर एक सेकंडरी 4.6 इंच AMOLED ड‍िसप्ले  लगा है. जो आउटर कवर पर है. इसकी मदद से इसे फोन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

कंपनी ने कहा है कि Infinity Flex  ड‍िसप्ले काफी पतला है और इसे सैकड़ों-हजारों बार मोड़ा जा सकता है. इस डिवाइस को लेने पर ग्राहक को टैबलेट के साथ ही स्मार्टफोन भी मिल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement