Advertisement

ऑस्कर में पहुंची 'ससुराल सिमर..' फेम टीवी एक्टर की फिल्म

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिद्धांत भारद्वाज का रोल निभाने वाले एक्टर मनीष रायशिंघन की शॉर्ट फिल्म ने ऑस्कर्स 2019 के लिए क्वालिफाई किया है.

 मनीष रायशिंघन मनीष रायशिंघन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में सिद्धांत भारद्वाज का रोल निभाने वाले एक्टर मनीष रायशिंघन की शॉर्ट फिल्म Now you listen ने ऑस्कर्स 2019 के लिए क्वालिफाई किया है.

बतौर डायरेक्टर उनकी ये शॉर्ट फिल्म अगले साल होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इस सफलता के बारे में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए एक्टर ने कहा, ये शानदार खबर है. फरवरी 2018 में फिल्म लॉस एंजिलिस में 1000 फिल्मों में टॉप-5 आई थी. L.A. थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद मेरी शॉर्ट फिल्म 2019 ऑस्कर के लिए क्वालिफाई कर पाई.

Advertisement

शादी के लिए इस्लाम कबूलने पर बोलीं दीपिका- मुझे फैसले पर गर्व

उन्होंने शॉर्ट फिल्म की सफलता के लिए अपनी पूरी टीम के मेहनत को श्रेय दिया और उनका धन्यवाद किया.

मनीष ने बतौर एक्टर अपनी एक्टिंग की लोहा मनवाया. लेकिन डायरेक्टर के तौर पर भी उन्होंने अपने टैलेंट को साबित किया है. उम्मीद है कि उनकी शॉर्ट मूवी ऑस्कर में जीत हासिल करे.

शोएब इब्राहिम से दीपिका की शादी, ऐसे हुई हल्‍दी की रस्‍म

मनीष टीवी पर कई शोज में काम कर चुके हैं. जिनमें बेटियां अपनी या पराया धन, तुम्हारी दिशा, सपना बाबुल का, तीन बहुरानियां, कहीं तो होगा जैसे सीरियल शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement