Advertisement

बंद होगा ससुराल सिमर का- 6 साल बाद मिलेगी मक्खी, भूत, चुड़ैल से छुट्टी

ससुराल सिमर का बंद होने जा रहा है. 6 साल के प्रसारण के बाद शायद अब प्रोडक्शन टीम को इसमें डालने के लिए कोई नया ट्विस्ट नहीं मिल रहा है...

Sasural Simar Ka Sasural Simar Ka
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

अगर आप ससुराल सिमर का सीरियल के फैन हैं, तो एक बुरी खबर है. कलर्स टीवी का यह पॉपुलर शो अगले महीने बंद होने वाला है.

रिपोर्ट्स की मानें तो शो के निर्माताओं ने अगले महीने से इस शो को बंद करने का फैसला किया है. ससुराल सिमर का से जुड़ी कास्ट को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. हालांकि जब शो में मुख्य किरदार निभा रही कीर्ति गायकवाड़ केलर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना था कि वह इस बारे में फ‍िलहाल कुछ नहीं जानतीं.

Advertisement

कहां से शुरू हुई थी कहानी

ससुराल सिमर का- की कहानी सिमर (दीपिका कक्कड़) और उसकी बहन रोली (अविका गौर) के इर्द-गिर्द बुनी गई थी. पिछले छह साल में न सिर्फ इसकी कहानी में कई बदलाव हुए, बल्कि शुरुआत से ही शो से जुड़े रहे कई कलाकारों ने भी इसे अलविदा कह दिया था.

शुरुआत हुई प्रेम का किरदार निभाने वाले शोएब इब्राहिम से उन्होंने दो साल बाद ही इस शो को छोड़ दिया था. उनके बाद अविका गौर और मनीष रायसिंघम ने भी शो को बाय-बाय बोल दिया. इस साल इस शो को एक और झटका लगा, जब सिमर का मुख्य किरदार करने वाली दीपिका ने भी शो को छोड़ने का फैसला किया. उनकी जगह कीर्ती गायकवाड़ ने ली थी.

हाल ही में इस शो में एक लीप भी दिखाया गया था, इसके बाद इसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस 10 फेम रोहन मेहरा की एंट्री हुई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement