Advertisement

सत्या नडेला मुंबई में: भारत के लिए उन्होंने किए ये बड़े ऐलान

सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के दो दिवसीय बिजनेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने भारत आए हुए हैं. यहां जानिए इस इवेंट की तमाम जानकारियां...

सत्या नडेला सत्या नडेला
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला फ्यूचर डिकोडेड प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए भारत में हैं. कल उन्होंने भारतीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकत की थी. आज मुंबई में हो रहे इस कार्यक्रम में सत्य नडेला ने स्टेज पर आते ही कहा, ‘मैं जब भी भारत आता हूं यहां की एनर्जी और इस देश के ग्रोथ की स्पीड मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है.’

Advertisement

आधार आधारित Skype Lite हुआ लॉन्च
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस स्काइप अब आधार को सपोर्ट करेगी. इसके लिए खास Skype Lite लॉन्च किया जाएगा. Skype Lite उन लोगों की मदद करेगा जो खराब नेटवर्क वाले क्षेत्र में रहते हैं.

Skype Lite सिर्फ 13MB का होगा जिसे आसानी से स्लो इंटरनेट में भी डाउनलोड किया जा सकेगा. इस ऐप को इस प्रोग्राम में यूज करके दिखाया गया. इस ऐप में स्काइप बॉट भी होंगे जो आपके सवालों का जवाब देंगे. इस ऐप में डेटा मैनेजर फीचर भी होगा जो डेटा यूसेज पर नजर रखेगा.

.Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं अंबानी के बड़े ऐलान

Skype Lite सिर्फ एक OTP के जरिए आधार की जानकारी वेरिफाई कर लेगा. ये वैसे ही है जैसे फूड ऑर्डर करने में पेटीएम यूज करते हैं. भारत में जॉब इंटरव्यू, सरकारी सर्विसेज और दूसरी सर्विसों के लिए आधार से वेरिफाई किए गए स्काइप ऐप को यूज किया जा सकता है.

Advertisement

क्लाउड बिजनेस पर नडेला की नजर
उन्होंने भारत में माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड बिजनेस बढ़ने की बात की है और बताया है कि कैसे ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस यूज करती है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडु का उहाहरण देते हुए बताया कि यह पहला राज्य है जो क्लाउड बेस्ड है. इसके जरिए राज्य के संसाधनों को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में क्लाउड की अहमियत ज्यादा है. 17 महीने पहले इसे हमने ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की थी.

उन्होंने उत्तर प्रदेश की कंपनी मोहनी टी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे इस कंपनी क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल करके पेपर वर्क से खुद को निजात दिलाया है.

नडेला ने फोर्ड, बीएमडब्लू और टोयोटा के बारे में कहा कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर क्लाउड सर्विसेज को यूज किया है. इसके अलावा उन्होंने क्लाउड के जरिए बिजनेस मॉडल को बदलने के बारे में भी लोगों को बताया है.

JIO हर दिन 10 रुपये में होगा अनलिमिटेड, हर सेकंड जुड़ रहे हैं 7 यूजर

लिंक्डइन लॉन्च करेगा नया प्लेसमेंट ऐप

सत्या नडेला ने प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग सर्विस लिंक्ड इन के बारे में बात करते हुए कहा है कि कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए लिंक्ड इन नया प्लेसमेंट ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

प्रोजेक्ट संगम
माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट संगम लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके तहत जॉब ढूंढने वालों को स्किल के जरिए जॉब के योग्य बनाने का काम किया जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत ट्रेनर्स अपने कंटेंट्स को संगम के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके.

आधार की तारीफ
सत्या नडेला ने डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी के लिए आधार की तारीफ भी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement