Advertisement

सत्यमेव जयते के डायरेक्टर ने छोड़ा ट्विटर, कहा- अब बहुत नेगेटिविटी हो गई है

सोनाक्षी सिन्हा और डायरेक्टर शशांक खेतान के बाद अब मरजावां और सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है. मिलाप ने ये भी कहा कि ये प्लेटफॉर्म अब काफी ज्यादा नेगेटिविटी से भर गया है.

जॉन अब्राहम के साथ मिलाप जावेरी जॉन अब्राहम के साथ मिलाप जावेरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आम लोगों के साथ ही साथ सेलेब्स के लिए अपनी बातें रखने का एक खास जरिया माना जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों में कई सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और हेट कल्चर देखने को मिला है. शायद यही कारण है कि इन प्लेटफॉर्म्स से अब कुछ सेलेब्स दूरी भी बनाने लगे हैं. कई सितारे ऐसे हैं जो समय-समय पर डिजिटल डिटॉक्स के लिए सोशल मीडिया से कई महीनों या हफ्तों तक दूरी बना कर रखते हैं. वही कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इन प्लेटफॉर्म्स को स्थायी तौर पर अलविदा कह चुके हैं.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा और डायरेक्टर शशांक खेतान के बाद अब मरजावां और सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है. मिलाप ने ये भी कहा कि ये प्लेटफॉर्म अब काफी टॉक्सिक हो चुका है. मिलाप ने अपने पोस्ट में लिखा- जब मैंने ट्विटर जॉइन किया था तो ये अपने विचारों और अपनी राय रखने के लिए एक शानदार जगह हुआ करती थी. लोगों के साथ कनेक्ट करना, दूसरे लोगों के काम की सराहना करना, लेटेस्ट न्यूज के साथ अपडेट रहना. लेकिन पिछले कुछ समय से ये जगह बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो चुकी है जहां सिर्फ नेगेटिविटी और ट्रोल्स भरे हुए हैं. लेकिन मैं एक पॉजिटिव इंसान हूं. इसलिए मैं इस प्लेटफॉर्म को अलविदा कह रहा हूं.

निशिकांत कामत को लेकर मिलाप ने किया था गलत ट्वीट

गौरतलब है कि मिलाप ने कुछ समय पहले डायरेक्टर निशिकांत कामत की सेहत को लेकर गलत ट्वीट कर दिया था. दरअसल निशिकांत वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे. मिलाप ने खुद ट्विटर के जरिए निशिकांत के निधन की जानकारी दी थी लेकिन बाद में एक और ट्वीट के जरिए बताया कि निशिकांत कामत का निधन नहीं हुआ है बल्कि वो अभी वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि निशिकांत के हालात नाजुक बने हुए थे और वे शाम होते-होते इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. निशिकांत के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी. इसके बाद मिलाप ने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement