Advertisement

अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन ने किया दावा, चार दिन में घटा 3.7 किलो वजन

दिल्ली में शनिवार का दिन भी धरने के नाम रहा. अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी के दफ्तर में धरने पर बैठे हैं तो वहीं कपिल मिश्रा ने अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन के वजन बढ़ने को लेकर ट्वीट पर तंज किया. मिश्रा ने दूसरी पार्टी के नेताओं से भी अनशन को समर्थन देने पर आड़े हाथों लिया. 

आप नेता सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो) आप नेता सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
दीपक कुमार/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

दिल्ली में शनिवार का दिन भी धरने के नाम रहा. अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी के दफ्तर में धरने पर बैठे हैं तो वहीं कपिल मिश्रा ने अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन के वजन बढ़ने को लेकर तंज किया. मिश्रा ने दूसरी पार्टी के नेताओं से भी अनशन को समर्थन देने पर आड़े हाथों लिया. 

इधर सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि पिछले चार दिनों में उनका वजन 3.7 किलो कम हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरी रिपोर्ट किसी भी डॉक्टर से दिखाया जा सकता है.

Advertisement

कपिल ने दो ट्वीट किए, इनमें एक में कपिल मिश्रा ने अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन के वजन बढ़ने पर कटाक्ष किया.

वहीं एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने पार्टियों के केजरीवाल के समर्थन पर तंज कसा.

बता दें कि आम आदमी पार्टी रविवार को पीएम आवास का घेराव करने की तैयारी में है. वहीं इसके जवाब में बीजेपी ने रविवार से दिल्ली के हर इलाके में बिजली-पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक अध्यक्ष और महामंत्रियों की उपस्थिति में शुक्रवार को हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 जून को सुबह 9 बजे से 12 बजे के मध्य दिल्ली के सभी 280 मंडलों के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, निगम पार्षद और पार्टी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शनों का नेतृत्व करेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शु्क्रवार को वीडियो जारी कर अपने कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर समर्थन जुटाने अपील की थी. पार्टी की ओर से जनता को रविवार शाम 4 बजे पीएम हाउस का घेराव करने के लिए भारी से भारी संख्या में एकत्र होने के लिए कहा गया है. यानी रविवार को आप और बीजेपी के बीच विरोध प्रदर्शन के जरिए एक-दूसरे को घेरने की कोशिश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement