Advertisement

सोफिया अब आप सऊदी की नागरिक हैं, रोबोट ने मुस्कुरा कर कहा- थैंक्यू

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब ने रोबोट को नागरिकता दी है. हेसन रोबोटिक्स द्वारा बनाए गए इस रोबोट की सबसे खास बात यह है कि यह आपके दैनिक कामों के अलावा सवालों के जवाब भी देता है.

सोफिया रोबोट. सोफिया रोबोट.
आदित्य बिड़वई
  • रियाद ,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

सऊदी अरब ने एक रोबोट को नागरिकता दी है. ऐसा करने वाला यह पहला देश बन गया है. रियाद में एक बिजनेस इवेंट के दौरान जब सोफिया नाम के रोबोट को सऊदी अरब की नागरिकता दी तो उसने थैंकयू कहकर सऊदी अरब की सल्तनत का शुक्रिया अदा किया.

मालूम हो कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब ने रोबोट को नागरिकता दी है. हेसन रोबोटिक्स द्वारा बनाए गए इस रोबोट की सबसे खास बात यह है कि यह आपके दैनिक कामों के अलावा सवालों के जवाब भी देता है.

Advertisement

इस बारे में बिजनेस रायटर एंड्रू रॉस सोर्किन ने बताया कि, "जब रोबोटिक्स इंटेलिजेंस की बात होती है तो ब्लेड रनर और टर्मिनेटर जैसी फिल्मों के रोबोट्स लोगों के दिलों-दिमाग में आते हैं पर असल में ऐसा नहीं है. आने वाले समय में फ्यूचर इनवेस्टमेंट के तौर पर रोबोट्स को देखा जाएगा और ये लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लायेंगे.

हालांकि, रोबोट को नागरिकता देने पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. कुछ लोगों का कहना है कि, "सऊदी में महिलाओं को खुला जीवन जीने का अधिकार नहीं है, लेकिन एक महिला रोबोट को नागरिकता दे दी है."

वहीं, ट्विटर पर भी रोबोट का जमकर मजाक भी उड़ाया गया. कुछ ने तो यह तक कमेंट किया कि, "बिना बुर्के के महिला रोबोट कैसे सऊदी की सड़कों पर घूमेगी. बुर्के वाली रोबोट को देखना मजेदार होगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement