Advertisement

शिवसेना से बोले सावरकर के पोते- बिना कांग्रेस चलाएं सरकार, BJP देगी साथ

सावरकर के पोते ने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार को सलाह दी है कि राहुल गांधी के बयान के बाद उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल से कांग्रेस के मंत्रियों को बर्खास्त करें और अल्पमत की सरकार चलाएं, क्योंकि बीजेपी उनकी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी, बल्कि साथ देगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटो- ट्विटर) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटो- ट्विटर)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

  • सावरकर पर महाराष्ट्र में सियासी भूचाल
  • 'कांग्रेस को महाराष्ट्र सरकार से बाहर करे शिवसेना'
  • राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

विनायक दामोदर सावरकर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के बाद सावरकर के पोते की प्रतिक्रिया आई है. सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी आलोचना की है, और कहा है कि वे राहुल गांधी के बयान के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे. रंजीत ने सोमवार को राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार को सलाह दी है कि राहुल के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल से कांग्रेस के मंत्रियों को बर्खास्त करें और अल्पमत की सरकार चलाएं, क्योंकि बीजेपी उनकी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी.बल्कि साथ देगी.

राहुल को गिरफ्तार करे महाराष्ट्र सरकार

मुंबई में आजतक से बातचीत में रंजीत सावरकर ने कहा कि राष्ट्रीय चेहरों का अपमान करना कांग्रेस के लिए नई बात नहीं है. महान नेताओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने उद्धव सरकार से मांग की कि सावरकर का अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

रंजीत सावरकर ने कहा कि वे इस मामले में कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे सीएम उद्धव ठाकरे से अपील करते हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. रंजीत सावरकर ने कहा, "मैं सरकार से और उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे सावरकर के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं, उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए."

Advertisement

कांग्रेस से नाता तोड़े शिवसेना

रंजीत ने शिवसेना से कांग्रेस के साथ रिश्ते तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, "मैं शिवसेना से अपील करता हूं कि कांग्रेस नेताओं को मंत्रीपद से हटाया जाए, मेरी इच्छा है कि महाराष्ट्र में सरकार में कांग्रेस को शामिल नहीं किया जाए. इसके बावजूद सरकार नहीं गिरेगी. बीजेपी और शिवसेना सरकार बना सकते हैं, सरकारें आती-जाती है लेकिन ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement