Advertisement

#MeToo: पार्च्ड स्टार ने सुनाई दास्तां, 7 की उम्र में हुआ था ऐसा

पार्च्ड फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने मीटू पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही महिलाओं को सचेत रहने की सलाह भी दी है.

सयानी गुप्ता सयानी गुप्ता
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

#MeToo मूवमेंट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के बाद कई सारी महिलाएं निर्भीक हो कर सामने आई हैं और उन्होंने अपना मीटू एक्सपीरिएंस शेयर किया. पार्च्ड फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने मीटू पर प्रतिक्रिया दी है.

सयानी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''मैं उन महिलाओं के लिए गर्व महसूस कर रही हूं जिन्होंने निडर होकर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है. ये 15- 20 साल पहले हो जाना चाहिए था. ये पीढ़ियों से चला आ रहा है. सिर्फ एक शख्स द्वारा शुरुआत की जरूरत होती है. मैं तनुश्री की बहुत आभारी हूं जिन्होंने इसकी शुरुआत की."

Advertisement

सयानी ने आरोपियों की फेहरिस्त में शामिल हो रहे लोगों को दी जा रही सजा पर भी अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा- ''ऐसे लोगों की पिटाई होनी चाहिए. मगर हम कानून नहीं तोड़ सकते." सयानी ने बचपन में हुई अपनी एक घटना शेयर की और सलाह दी कि सभी महिलाओं को अपना बचाव खुद करना चाहिए.

सयानी ने लिखा, "मैं तो उन्हें जाकर पीटना चाहती हूं. लेकिन जाहिर तौर पर कोई कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुझे एक बूढ़े आदमी ने दबोच लिया था जब मैं 7-8 साल की थी और बस में सफर कर रही थी. मैंने पूरी ताकत से उसके पैर पर मारा. आप यही तो करते हैं. आप आत्मरक्षा करते हैं."

सयानी ने आगे कहा- ''हर एक महिला की ये खुद की जिम्मेदारी भी है कि वे उस वक्त ज्यादा सचेत रहें जब उन्हें लगे कि सामने वाला आदमी भरोसे के काबिल नहीं है या उसका इरादा नेक नहीं है. महिलाओं के पास सिक्स सेंस होती है. हम इससे इंकार नहीं कर सकते. किसी भी महिला को अंजान जगहों पर खुद को एक्सपोज करने की जरूरत नहीं है. हम सब की मां ने हमें सिखाया है कि हमें खुद को सेफ रखना है.''

Advertisement

सयानी की पिछली फिल्म फुकरे रिटर्न्स थी. वे राधिका आप्टे के साथ पार्च्ड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे जग्गा जासूस, फैन, जॉली एलएलबी और बार बार देखो फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement