Advertisement

SBI Cards IPO Open Today: शानदार कमाई का मौका आज से, जानिए हर जरूरी डिटेल

SBI Cards IPO Open Today Live Updates: SBI CARDS अपने IPO के माध्यम से लोगों के लिए कमाने का मौका लेकर आई है. एसबीआई कार्ड्स ने 5 मार्च तक सब्सक्रिप्शन का विंडो खोला हुआ है, यानी आम जनता को 5 मार्च तक एसबीआई कार्ड्स में निवेश का मौका मिल सकता है.

SBI Cards IPO Open Today Live Updates (एसबीआई कार्ड्स) SBI Cards IPO Open Today Live Updates (एसबीआई कार्ड्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI कार्ड्स के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) में आम लोगों के लिए निवेश करने का रास्ता खोल दिया है. 2 मार्च यानी आज से आम लोग एसबीआई कार्ड्स की हिस्सेदारी ले सकेंगे. एसबीआई कार्ड्स के माध्यम से आम लोग भी पैसा कमा सकेंगे. बता दें कि बाजार में मौजूद कंपनियां अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स लेकर आती हैं और इसके माध्यम से रकम जुटाने का काम करती हैं. ऐसे में आम लोगों के पास भी पैसे कमाने का मौका होता है.

Advertisement

क्या है सब्सक्रिप्शन रेट

लोग कंपनी के शेयर खरीदकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो SBI कार्ड्स का आईपीओ सफल साबित होगा. SBI CARDS अपने IPO से 9,000 करोड़ रुपये जुटने की कोशिश में है. आम लोग 5 मार्च तक SBI कार्ड्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसका रेट 750 से 755 तक तय किया गया है. बता दें कि SBI CARDS AND PAYMENT SERVICES ने IPO को खोलने से पहले ही 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.

एसबीआई कर्मचारियों को छूट

इनमें सिंगापुर गवर्मेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिरला म्यूचुएल फंड आदि शामिल हैं. दरअसल, एंकर निवेशक ऐसे निवेशक होते हैं जिन्हें IPO के खुलने से पहले ही कंपनी की हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है. ये निवेशक आईपीओ पर मोटी रकम का दांव लगाते हैं. इन एंकर निवेशकों को 755 रुपए प्रति शेयर की दर से बेचा गया है. इन एंकर निवेशकों को कंपनी के 3.66 करोड़ शेयर्स आवंटित किए गए हैं. SBI कार्ड के कर्मचारियों को IPO के लिए 75 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई है.

Advertisement

साथ ही SBI के शेयर होल्डर्स के लिए 1.3 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं. SBI CARDS में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 76 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं 24 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement