Advertisement

SBI ने घटाई ब्याज दरें, 30 लाख तक का होम लोन लेने वालों को ज्यादा फायदा

होम लोन पर SBI ने घटाई ब्याज दरें, 30 लाख तक वालों को ज्यादा फायदा

भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है. 30 लाख रुपए तक का होम लोन लेने वालों को ज्यादा फायदा होगा. एसबीआई ने ब्याज इसके लिए दरों में 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है. यह अब 8.35% हो गया है. नई दरें 9 मई से लागू हो जाएंगी.

होम लोन में कितनी कटौती?
- 30 लाख से कम होम लोन पर 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती हुई है.
- 30 लाख से ज्यादा होम लोन पर एसबीआई ने 10 बेसिक प्वाइंट घटाए हैं.
- पिछले महीने एसबीआई ने बेस रेट 9.25% से घटा कर 9.10% किया था.
- इस साल जनवरी में देश के सबसे बड़े बैंक ने लेंडिंग रेट (MCLR) में मामूली सी कटौती की थी.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और महिला कस्टमर्स को ज्यादा फायदा
एसबीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राहक 2.67 लाख रुपये की इंट्रेस्ट-सब्सिडी भी ले सकते हैं. वहीं, एसबीआई ने बताया कि अगर कोई महिला कस्टमर होम लोन लेती है तो उसे 8.35 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा, जबकि दूसरे कस्टमर को होम लोन 8.40 फीसदी पर मिलेगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement