Advertisement

अडाणी पर मेहरबान हुआ बैंक, 5000 करोड़ रुपये का लोन

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अडाणी पावर की सहयोगी अडाणी पावर महाराष्ट्र (एपीएमएल) और अडाणी पावर राजस्थान (एपीआरएल) को 5,000 करोड़ रुपए फिर लोन देने के लिए सहमति जताई है. एसबीआई अडाणी की इन कंपनियों को 5/25 स्कीम के तहत लोन देगी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अडाणी पावर की सहयोगी अडाणी पावर महाराष्ट्र (एपीएमएल) और अडाणी पावर राजस्थान (एपीआरएल) को 5,000 करोड़ रुपए फिर लोन देने के लिए सहमति जताई है. एसबीआई अडाणी की इन कंपनियों को 5/25 स्कीम के तहत लोन देगी.

फाइनैंशल एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, एसबीआई ने हाल ही में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के तहत कुछ बैंक मिलकर अडाणी समूह की कंपनियों को 15,000 करोड़ रुपये का लोन देंगे जिनमें अकेले एसबीआई 5,000 करोड़ का लोन देगी. उम्मीद है कि आईडीबीआई भी इसमें अपना कुछ योगदान देगी. एसबीआई जो लोन देगी उसमें 2,900 करोड़ रुपये एपीएमएल और 2,100 रुपये एपीआरएल को 12 फीसदी से थोड़ा ज्यादा ब्याज दर पर देगी. मिली जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने लोन चुकाने की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 19 साल करने पर सहमति जताई है.

Advertisement

अडाणी ग्रुप की कंपनियों एपीएमएल और एपीआरएल को वित्त वर्ष 2014 में नुकसान उठाना पड़ा. एपीएमएल को 646 करोड़ रुपये और एपीआरएल को 285 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इससे अडाणी ग्रुप की इन कंपनियों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया. एसबीआई की इस मदद से इन कंपनियों को ऊपर उठने में मदद मिलेगी.

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2014 में अडाणी ग्रुप की सब्सिडियरीज का कारोबार पिछले साल से 27.5 फीसदी अधिक 19,694 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2014 से आरबीआई ने इस शर्त पर बैंको को मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए फिर से लोन देने की अनुमति दी है कि प्रॉजेक्ट्स से कमर्शल ऑपरेशंस शुरू हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement