Advertisement

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा बढ़ाई

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा बढ़ा दी है. अब जो लोग उसकी शाखाओं में नहीं जाना चाहते हैं या जिनका बैलेंस तगड़ा है, वे अब कहीं ज्यादा बार मुफ्त में एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे.

भारतीय स्टेट बैंक भारतीय स्टेट बैंक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा बढ़ा दी है. अब जो लोग उसकी शाखाओं में नहीं जाना चाहते हैं या जिनका बैलेंस तगड़ा है, वे अब कहीं ज्यादा बार मुफ्त में एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे.

एक नवंबर से लागू होने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइन में कहा गया है कि 25,000 रुपये तक बैलेंस रखने वालों के लिए अब बैंक शाखाओं से सिर्फ चार बार पैसे निकालने की इजाजत देगा. लेकिन जिन लोगों का औसत बैलेंस 25,000 रुपये या उससे ज्यादा होगा उनसे बैंक एटीएम के इस्तेमाल पर कोई शुल्क नहीं लेगा. लेकिन ऐसे ग्राहकों को एक महीने में दूसरे एटीएम से तीन बार तक ही मुफ्त पैसे निकालने की इजाजत होगी. अगर कोई ग्राहक महीने में एक बार भी शाखा नहीं जाता है तो बैंक उसे अपने एटीएम पर पांच से नौ बार तक मुफ्त पैसे निकालने की इजाजत देगा.

Advertisement

जिन लोगों का बैलेंस एक लाख रुपये से ज्यादा है, बैंक उन्हें एटीएम के असीमित इस्तेमाल की इजाजत देगा. यह सुविधा पूरे देश में लागू होगी. लेकिन 25,000 रुपये से कम बैलेंस वालों को बैंक अपने एटीएम से पांच बार मुफ्त निकासी की सुविधा देगा. वे दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन बार ही मुफ्त निकासी कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें एसबीआई के एटीएम पर 5 रुपये और दूसरों के एटीएम पर 20 रुपये देने पड़ेंगे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 12.59 करोड़ कार्डधारक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement