Advertisement

बुलंदशहर गैंगरेप मामला: SC ने कहा- बयान के लिए माफी मांगें आजम खान

सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप केस से जुड़े मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान की खिंचाई की. कोर्ट ने कहा कि आजम खान गैंगरेप केस पर बयानबाजी करने के लिए माफीनामा दाखिल करें. आजम ने रेप को राजनीतिक साजिश करार दिया था.

आजम खान आजम खान
मोनिका शर्मा/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप केस से जुड़े मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान की खिंचाई की. कोर्ट ने कहा कि आजम खान गैंगरेप केस पर बयानबाजी करने के लिए माफीनामा दाखिल करें. आजम ने रेप को राजनीतिक साजिश करार दिया था.

बिना शर्त माफी मांगने तो तैयार आजम
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या आजम अपने बयान पर माफी मांगने को तैयार हैं कि उन्होंने पीड़िता का दुख पहुंचाया है? आजम खान इस पर बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हो गए हैं.

Advertisement

एक महीने में हो पीड़िता की भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि पीड़िता की एक महीने के अंदर केंद्रीय विद्यालय में भर्ती कराई जाए और इसका खर्चा यूपी सरकार उठाएगी. कोर्ट के सहायक फली एस नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मसले पर तो आजम के खिलाफ मामला खत्म हो जाता है लेकिन कोर्ट ने गैंगरेप और रेप जैसे अपराधों पर नेता और मंत्रियों के बयान पर जो सवाल उठाए थे वो अभी खत्म नहीं हुए हैं.

कोर्ट ने कहा- रेप पर बयानबाजी ठीक नहीं
कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि रेप जैसे अपराधों पर नेताओं का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बयानबाजी करना ठीक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 7 दिसंबर को आजम के माफीनामे पर विचार किया जाएगा.

कोर्ट ने आजम से मांगा था जवाब
29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को नोटिस जारी कर इस बारे में जवाब दाखिल करने को कहा था. मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement