Advertisement

कोयला घोटाला: SC ने CBI को लताड़ा, कहा- इस गति से पूरी नहीं होगी जांच

शीर्ष अदालत ने जांच एजेंसी से उन सभी मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने को कहा था, जिसमें फरवरी के अंत तक जांच पूरी हो गई है. जांच एजेंसी से शेष मामलों में जांच को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा गया.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामलों की जांच पूरी नहीं होने पर सीबीआई से नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि हमने सीबीआई को समय-समय पर टोका कि वह अपनी जांच को तेज करे, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि जांच का अंत भी होगा. सुप्रीम कोर्ट ने लंबित कोयला घोटाला मामलों की जांच की स्थिति की जानकारी देने के लिए सीबीआई को रपट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

शीर्ष अदालत ने जांच एजेंसी से उन सभी मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने को कहा था, जिसमें फरवरी के अंत तक जांच पूरी हो गई है. जांच एजेंसी से शेष मामलों में जांच को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा गया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement