Advertisement

SC ने काले धन पर SIT से 12 मई तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को इस मामले में हुई प्रगति पर 12 मई तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Black Money Black Money
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को इस मामले में हुई प्रगति पर 12 मई तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को कहा कि फैसले को प्रभावित करने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं और उन्होंने सरकार से विदेशी बैंकों में जमा काले धन को भारत लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा. इसके बाद न्यायालय ने एसआईटी को यह निर्देश दिया.

Advertisement

शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.बी.शाह तथा न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत काला धन मामले की जांच कर रहे हैं. एसआईटी की अध्यक्षता शाह कर रहे हैं, जबकि पसायत उपाध्यक्ष हैं.

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू, न्यायमूर्ति मदन बी.लोकुर तथा न्यायमूर्ति ए.के.सिकरी की पीठ से जेठमलानी ने कहा कि फैसले को प्रभावित करने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं.

जेठमलानी ने न्यायालय से कहा कि वह न्यायालय से कुछ सूचनाएं साझा करना चाहते हैं, जो न्यायाधीशों को हैरान कर देंगी. उन्होंने अदालत से कहा कि काले धन को वापस लाने में देश के अन्य लोगों की जितनी दिलचस्पी है, उतनी ही न्यायाधीशों को भी है.

जेठमलानी ने कोर्ट से कहा, 'काला धन वापस लाने में देश के अन्य लोगों की जितनी दिलचस्पी है उतनी आपको भी है. मैं अपना व्यक्तिगत पैसा नहीं पा रहा हूं. काले धन को वापस लाने में मैं भी देश की मदद कर रहा हूं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement