Advertisement

लखनऊः छेड़खानी की शिकार छात्रा चलते ऑटो से कूदी

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक छात्रा छेड़छाड़ की वजह से चलते ऑटो से कूद गई. पीड़ित छात्रा के साथ ऑटो में एक अधेड़ उम्र का शख्स सवार था. पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे की घटना लखनऊ के हजरतगंज चौराहे की घटना
राहुल सिंह/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक छात्रा छेड़छाड़ की वजह से चलते ऑटो से कूद गई. पीड़ित छात्रा के साथ ऑटो में एक अधेड़ उम्र का शख्स सवार था. छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक छात्रा अचानक ऑटो से कूद गई. छात्रा के चलते ऑटो से कूदने पर इलाके में हड़कंप मच गया. सड़क पर गिरने के बाद छात्रा रोने लगी, जिसपर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रा से मामला जानना चाहा. छात्रा ने पुलिसकर्मियों को बताया कि ऑटो में सवार शख्स उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था.

Advertisement

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ऑटो में बैठे शख्स को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्रा के परिजनों को भी सूचना दे दी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शख्स के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आए शख्स का नाम ओम प्रकाश द्रिवेदी है. आरोपी खुद को एक कॉलेज का शिक्षक बता रहा है. पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ऑटो चालक से भी आरोपी शख्स के बारे में पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement