Advertisement

हेडमास्टर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को कहा डाकू, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

पिछले हफ्ते शासकीय कनिष्ठ बुनियादी प्राथमिक शाला जबलपुर के हेडमास्टर मुकेश तिवारी एक वायरल वीडियो में यह कहते दिखे थे कि शिवराज सिंह चौहान हमारे हैं और कमलनाथ डाकू हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता जमकर नाराज हुए और इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ.
आदित्य बिड़वई
  • जबलपुर,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू कहने पर सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया. यह घटना जबलपुर के सरकारी स्कूल की है. यहां शासकीय कनिष्ठ बुनियादी प्राथमिक शाला जबलपुर के हेडमास्टर मुकेश तिवारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू कहते दिखाई दिए थे. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर छवि भारद्वाज ने हेडमास्टर मुकेश तिवारी को निलंबित करने का आदेश दिया और तुरंत इसका पालन करने का भी निर्देश जारी किया.

क्या था वीडियो में...

पिछले हफ्ते शासकीय कनिष्ठ बुनियादी प्राथमिक शाला जबलपुर के हेडमास्टर मुकेश तिवारी एक वायरल वीडियो में यह कहते दिखे थे कि, '14 साल बीजेपी का राज रहा तब भी हमें परेशानी होती थी. लेकिन अब तो कांग्रेस भी आ गई अब देखना होगा कि क्या होता है. हमारे समाज में कई दिक्कतें हैं. लेकिन शिवराज सिंह चौहान कैसे भी होने वो थे तो हमारे, लेकिन कमलनाथ से क्या उम्मीद रखें वो तो डाकू हैं.' यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता जमकर नाराज हुए और इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

नाराज कांग्रेसी पहुंचे कलेक्टर के पास...

इस मामले में अपनी शिकायत लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर के पास पहुंचे और मांग की कि मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की बात करने वाले हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी अपने स्तर पर प्रयास करेगी. इसके बाद कलेक्टर छवि भारद्वाज ने  हेडमास्टर मुकेश तिवारी को निलंबित कर दिया.

Advertisement

BJP का 15 साल का राज ख़त्म करके सीएम बने शिवराज...

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी का 15 साल का राज ख़त्म करके कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने सीएम बनते ही कर्ज माफ़ी जैसे फैसले लेकर लोगों को चौंका दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement