Advertisement

चाय बेचते थे पिता तो स्कूल ने बच्चे को निकाला

उत्तर प्रदेश के बागपत में गुराना रोड के बरौत स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल लॉर्ड महावीर एकेडमी में छठी क्लास में पढ़ने वाले अरिहंत नाम के बच्चे को इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया क्योंकि उसके पिता चाय बेचते हैं.

ब्रजेश मिश्र/अभिषेक रस्तोगी
  • बागपत,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

बागपत में एक बच्चे को स्कूल प्रशासन ने महज इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसके पिता चाय बेचते हैं. स्कूल से निकाले जाने के बाद बच्चा घर पर है. मामला डीएम बागपत के दरबार पर पहुंचा तो डीएम के निर्देश पर डीआईओएस बागपत ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बागपत में गुराना रोड के बरौत स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल लॉर्ड महावीर एकेडमी में छठी क्लास में पढ़ने वाले अरिहंत नाम के बच्चे को इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया क्योंकि उसके पिता चाय बेचते हैं. बेटे के मुताबिक, उसको स्कूल प्रशासन की तरफ से ताने दिए जाते थे कि उसके पिता चाय बेचते हैं और इसलिए वो स्कूल में नहीं पढ़ सकता.

Advertisement

बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते हैं परिजन
अरिहंत के पिता मंगतराय जैन ने बताया है कि वो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और चाय बेचकर अपना घर चलाते हैं. वे अपने बेटे अरिहंत को पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाना चाहते हैं.

पढाई में तेज है अरिहंत
मंगतराय ने बताया कि उनका बेटा भी पढाई में तेज है और कक्षा 5 के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार उसे एक्टिविटी में एक्सीलेंट और आउटस्टैंडिंग मिली है इससे ये भी नहीं कहा जा सकता है कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर है लेकिन उसके बावजूद अरिहंत को स्कूल से निकाल दिया गया.

डीएम ने दिए मामले की जांच के आदेश
मामला एक बच्चे के भविष्य से जुडा हुआ था इसलिए जानकारी मिलने के बाद डीएम बागपत ने भी देरी नहीं की और डीआईओओएस बागपत को जांच कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही के निर्दश जारी कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement