Advertisement

पाकिस्तान: अज्ञात बंदूकधारियों ने स्कूल के बाहर टीचर की हत्या की

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने 35 साल के एक स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार घोटकी में कादिरपुर रोड के निकट अल महरान पब्लिक स्कूल के बाहर सोमवार सुबह अब्दुल हफीज काजी को गोली मार दी गई.

aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 16 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने 35 साल के एक स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी . पुलिस के अनुसार घोटकी में कादिरपुर रोड के निकट अल महरान पब्लिक स्कूल के बाहर सोमवार सुबह अब्दुल हफीज काजी को गोली मार दी गई.

पुलिस ने बताया, ‘मोटरसाइकिल सवार दो बंदूकधारियों ने टीचर पर हमला किया.’ काजी को एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि स्कूल में असेंबली के ठीक बाद टीचर को गोली मारी गई. हमले में कोई और हताहत नहीं हुआ क्योंकि बच्चे पहले ही अपनी कक्षाओं में पहुंच चुके थे. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement