Advertisement

स्कूटर पर 1.60 लाख रुपये ले जा रहे दो छात्रों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा

यातायात पुलिस ने आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम से 430 किमी दूरी पर 14 वर्षीय दो लड़कों पकड़ा. दोनों लड़के बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के स्कूटर पर सवारी कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो उस समय उनके पास 1.25 लाख रुपये थे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

यातायात पुलिस ने आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम से 430 किमी दूरी पर 14 वर्षीय दो लड़कों को पकड़ा. दोनों लड़के बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के स्कूटर पर सवारी कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो उस समय उनके पास 1.25 लाख रुपये थे.

बता दें कि दोनों कक्षा आठवीं के छात्र हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्हें एल बी नगर में रोका गया था. वहीं एक यातायात पुलिस ने उन्हें देखा कि उनके स्कूटर पर नंबर प्लेट ही नहीं है. जांच के दौरान, उनके बैग में  1.25 लाख रुपये नकदी पाए गए."

Advertisement

पूछताछ करने पर लड़कों ने पुलिस को बताया कि वे लगभग रात 1 बजे राजमहेंद्रवरम निकल आए थे. उनमें से एक ने अपने घर में अलमारी से 1.60 लाख रुपये निकाले थे.

अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद पहुंचने के बाद, उन्होंने 15,000 रुपये की लागत वाले दो मोबाइल फोन खरीदे हैं. उन्होंने कहा, 'हमने उनके परिवार के लोगों को सूचित किया. उन्हें उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement