Advertisement

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया आत्मदाह

चंडीगढ़ में छेड़खानी से परेशान एक छात्रा की आत्मदाह के बाद मंगलवार को मौत हो गई. पीड़िता कुछ लड़कों द्वारा लगातार छेड़छाड़ किए जाने से परेशान थी. एक दिन उसने इसका विरोध किया, तो एक लड़के ने उसे सरेआम थप्पड़ मार दिया था. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

चंडीगढ़ में छेड़खानी से परेशान एक छात्रा की आत्मदाह के बाद मंगलवार को मौत हो गई. पीड़िता कुछ लड़कों द्वारा लगातार छेड़छाड़ किए जाने से परेशान थी. एक दिन उसने इसका विरोध किया, तो एक लड़के ने उसे सरेआम थप्पड़ मार दिया था. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, संगरूर जिले के काल बंजारा गांव की रहने वाली पीड़िता 11वीं क्लास में पढ़ती थी. वह डॉक्टर बनाना चाहती थी. स्कूल आते-जाते समय कुछ लड़के उसके साथ छेड़खानी किया करते थे. उसने जब इसका विरोध किया तो एक लड़के ने उसे सार्वजनिक तौर पर तमाचा जड़ दिया.

पीड़िता के भाई के मुताबिक, इस घटना के बाद वह डिप्रेशन में रहने लगी थी. उसने परिजनों को बताया, तो उन्होंने उसको स्कूल जाने से रोक दिया. इससे आहत होकर लड़की ने आत्मदाह कर लिया. उसे पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के भाई उसके मरने से पहले उसके बयान का वीडियो बना लिया था. उस आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में IPC की विभिन्न धाराओं और प्रिवेंशन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement