Advertisement

OCKHI से गुजरात के बाद सहमी मुंबई, आज स्कूल बंद, हाईटाइड की आशंका

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पास के इलाके सिंधुदुर्ग, थाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के स्कूलों को कल यानि 5 दिसंबर को एहतियातन बंद कर दिया है. साथ ही बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट ने समंदर किनारे आज रात और कल सुबह हाईटाइड आने की आशंका जारी करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है.

ओखी तूफान में फंसे लोगों को बचाता नेवी का हेलिकॉप्टर ओखी तूफान में फंसे लोगों को बचाता नेवी का हेलिकॉप्टर
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में तबाही मचाने के बात साइक्लोन OCKHI अब गुजरात की ओर बढ़ रहा है. इस साइक्लोन से मुंबई और आसपास का इलाका भी सहम गया है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पास के इलाके सिंधुदुर्ग, थाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के स्कूलों 5 दिसंबर को एहतियातन बंद कर दिया है. साथ ही बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट ने समंदर किनारे आज रात और कल सुबह हाईटाइड आने की आशंका जारी करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है.

Advertisement

गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार ने भी साइक्लोन OCKHI के टकराने से पहले एहतियातन कुछ कदम उठा लिए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट कर स्कूलों मंगलवार को बंद करने के आदेश के बारे में बताया. OCKHI साइक्लोन गुजरात की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने गुजरात के तट से टकराते वक्त साइक्लोन के कमजोर पड़ने की संभावना जाहिर की है. फिर भी नुकसान को कम से कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. यह चक्रवात दक्षिण गुजरात के सूरत की तरफ रुख कर चुका है.

ऐसा अनुमान है कि 5 दिसंबर को मध्य रात्रि के दौरान साइक्लोन OCKHI सूरत के पास समुद्र तट को डीप डिप्रेशन के तौर पर पार करेगा. इस आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के समुद्र तटीय इलाकों को पहले ही आगाह कर दिया है. इन इलाकों में मछुआरों को समंदर में ना जाने की सलाह दी गई है. इसे अति भीषण समुद्री चक्रवात की कैटेगरी में रखा गया है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक जब यह साइक्लोन सूरत के पास पहुंचेगा तो इसकी ताकत में कमी आ चुकी होगी और यह डीप डिप्रेशन रह जाएगा. इस समय इसमें चलने वाले हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी,  लेकिन इन हवाओं में कच्चे घरों को नुकसान पहुंच सकता है. इसी के साथ मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तमाम इलाकों में 5 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

भारी बारिश की आशंका

इसके अलावा उत्तर गुजरात में 6 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.  साइक्लोन सेंटर के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों में 4 दिसंबर की रात से लेकर 6 दिसंबर की सुबह तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चलेंगी. इस वजह से इन इलाकों में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी. लिहाजा लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement