Advertisement

बुद्धिमान लोगों के कम दोस्त होते हैं, ऐसा साइंस कहती है...

यदि दोस्तों की गिनती आप उंगलियों पर कर सकते हैं तो निराश न हों. ब्रिटिश जनरल के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि कम दोस्त होना आपकी बुद्धिमत्ता का परिचय है.

बुद्धिमान लोगों के दोस्त भी चुनिंदा होते हैं बुद्धिमान लोगों के दोस्त भी चुनिंदा होते हैं
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जहां पूरी दुनिया पार्टी-शार्टी में डूबी रहती है वहीं आप अकेलेपन का मजा ले रहे होते हैं. स्कूल और कॉलेज में सैकड़ों लोगों के साथ पढ़ने के बावजूद आपके आधे दर्जन दोस्त भी नहीं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

आप खराब न महसूस करें. इसमें गलती आपकी इंटेलि‍जेंस की है. दरअसल इसका मतलब है कि आपको ऐसे लोग कम मिलते हैं जिनके सोचने का लेवल आपके बराबर हो. अब इसी बात की पुष्टि करते हुए ब्रिटिश जनरल ऑफ साइकोलॉजी ने एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि बुद्धिमान लोगों के दोस्त भी चुनिंदा होते हैं.

Advertisement

यह रिपोर्ट कहती है कि अधिक बुद्धिमान लोग उस समय ज्यादा खुश रहते हैं जब वे किसी के साथ नहीं होते, और शायद यही वजह है कि उनके दोस्त भी सीमित होते हैं.

बुद्धिमान लोग अपने काम और कार्यशैली को लेकर संतुष्ट नहीं होते. वे हमेशा और बेहतर करने की ओर अग्रसर रहते हैं.
ये हुई न बात! अब ये बात कहीं आपको स्कूली दिनों में पता चल गई होती तो फिर क्या ही कहने होते...

दुनिया के बहुप्रतिष्ठित अखबार द वाशिंगटन पोस्ट में एक लेख के माध्यम से अपनी बात कहने वाले कैरोल ग्राहम कहते हैं कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अधिक बुद्धिमत्ता वाले लोग सामाजिकता से दूर ही रहते हैं. ऐसा न करते हुए वे अपना कीमती समय बचाते हैं और किसी गूढ़ रहस्य या विधा पर काम कर रहे होते हैं. अब जब यह बात दुनिया के सफलतम स्कॉलर कह रहे हैं तो फिर सही ही कह रहे होंगे. ऐसे बुद्धिमान लोग तो रविवार को भी छुट्टी नहीं मनाते.

Advertisement

इस स्टडी में इस बात का भी जिक्र है कि हमारे पुरखों ने किस प्रकार साथ रहना शुरू किया. उस दौर में जीने के लिए साथ रहना जरूरी था. जिंदगी की शुरुआत और साथी की तलाश में लोग इधर-उधर भटकते रहते थे. ऐसे में जरूरी था कि वे साथ-साथ रहें. लेकिन आज के दौर में यदि कोई अकेला रहना चाहता है तो उसके पास इसके वाजिब कारण होंगे.

तो इसलिए आप परेशान न हों, यदि आप अकेले में रह कर अपना ब्लॉग लिखना चाहते हैं. कोई किताब पढ़ना चाहते हैं. तो आप खुद को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रख सकते हैं. पूरी दुनिया बाद में आपकी सफलता पर झुक कर सलाम ठोकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement