Advertisement

आ गई है मोहिनी अदरक, पैदावार दोगुना और रोग भी नहीं लगेंगे!

एक दशक से भी अधिक समय तक रिसर्च के बाद इस अदरक की किस्म को तैयार करने वाले सोमेन्द्र चक्रबर्ती ने कहा कि इस अदरक में रोग भी अपेक्षाकृत कम लगते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • ,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

नॉर्थ बंगाल के कूच बिहार जिले की एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक खास किस्म की अदरक तैयार की है. इसे मोहिनी नाम दिया गया है. पारम्परिक अदरक से ना केवल इसकी महक अच्छी है बल्कि पैदावार भी अधिक है.

बंगाल और कई अन्य जगहों पर टेस्टिंग के बाद यूनियन कृषि डिपार्टमेंट ने इस नए किस्म की अदरक का जनवरी में बाकायदा नोटिफिकेशन निकाला था. एक दशक से भी अधिक समय तक रिसर्च के बाद इस अदरक की किस्म को तैयार करने वाले सोमेन्द्र चक्रबर्ती ने कहा कि इस अदरक में रोग भी अपेक्षाकृत कम लगते हैं.

Advertisement

शारीरिक मजबूती चाहिए तो रोज करें इस सब्जी का सेवन

उनके मुताबिक, 'मोहिनी अन्य पारंपरिक अदरकों के मुकाबले लगभग दो गुना अधिक पैदा होती है. जहां अन्य अदरक एक हेक्टेयर में 6-10 टन की ही उपज देती हैं मोहिनी की पैदावार 14 टन होती है.'

अशुभ होने की स्थिति में मंगल देते हैं ये संकेत

उन्होंने बताया कि मोहिनी अदरक को इंटरनेशनल जर्नल्स ऑफ साइंस, एनवायरमेंट और टेक्नॉलजी में जगह दी गई है. गौरतलब है कि 70 प्रतिशत अदरक का उत्पादन केरल में होता है. अदरक की खेती असम, बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और हिमाचल में भी होती है.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement