Advertisement

क्या आने वाले दिनों में बाइक को मात दे देंगे स्कूटर्स

बाइक के जमाने में अगर यह कहा जाए की स्कूटर इससे आगे निकल जाएं तो हैरानी होगी. लेकिन आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ऐसा लगता है कि लोगों का बाइक से मोह भंग हो रहा है और वो स्कूटर की तरफ आ रहे हैं.

क्या स्कूटर की फिर से होगी वापसी क्या स्कूटर की फिर से होगी वापसी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

एक वक्त था जब स्कूटर शान की सवारी हुआ करती थी. धीरे धीरे इनका वजूद बाजार से मिटता दिखा, लेकिन अब हालत यह है कि स्कूटर ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं.

जानते हैं आखिर क्या वजह से जिसकी वजह से लोग बाइक्स को छोड़ स्कूटर की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. फोटोज और आंकड़ों के जरिए हम इसे समझने की कोशिश करेंगे.

Advertisement


देश में पहला स्कूटर बजाज वेस्पा ने 1948 में मंगाने शुरू किए. 1996 तक इनकी हिस्सेदारी 50 फीसदी थी.

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले प्लेयर्स को दिए गए स्कूटर्स

पहले स्कूटर्स खरीदने के लिए करना होता था दो साल तक का इंतजार


1997-98 में बाइक्स से ज्यादा बिके स्कूटर्स

1998-99 में बिक्री के मामले में स्कूटर्स को पछाड़कर बाइक्स आगे निकल गई

2006 के मुकाबले 2016 में स्कूटर्स की बिक्री काफी बढ़ी है.

सौजन्य : NEWSFLICKS

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement