Advertisement

कारोबारी का बेटा सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

यूपी के मेरठ शहर में फिरौती के लिए अपहरण किए गए बिहार के स्क्रैप कारोबारी के दस साल के बेटे को पुलिस ने मंगलवार को थाना किठौर क्षेत्र के एक मदरसे के पास से सकुशल बरामद कर लिया. घटना के संबंध में पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार
मुकेश कुमार/BHASHA
  • मेरठ,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

यूपी के मेरठ शहर में फिरौती के लिए अपहरण किए गए बिहार के स्क्रैप कारोबारी के दस साल के बेटे को पुलिस ने मंगलवार को थाना किठौर क्षेत्र के एक मदरसे के पास से सकुशल बरामद कर लिया. घटना के संबंध में पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि जाकिर कॉलोनी निवासी अबूजर 11 सोमवार शाम पांच बजे असर की नमाज पढ़ने के लिए जीनत मस्जिद में गया था. वहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों ने देर शाम में ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह अपहृत की मां शायरा के मोबाइल पर एक फोन आया और अबूजर के किठौर के एक मदरसे में होने की सूचना दी. किठौर और लिसाड़ी गेट पुलिस ने पहुंचकर अगवा अबूजर को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरणकर्ता उसको मदरसे से लेकर कहीं ले जा रहा था.

पुलिस ने अपहरण के आरोपी शाकिर 22 निवासी ललियाना को भी गिरफ्तार किया है. अबूजर जाकिर कॉलोनी के द रॉयल एकेडमी में कक्षा दो का छात्र है. उसके पिता अब्दुल आहट पटना बिहार में स्क्रैप कारोबारी हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके उसके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement