Advertisement

प्रदर्शनों के बाद भी दिल्ली में नहीं रुक रही सीलिंग, गुरुवार को भी रही जारी

वेस्ट जोन के तहत आने वाले विष्णु गार्डन इलाके में भी 5 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए सील किया गया. वहीं डिफेंस कॉलोनी में भी स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए 8 संपत्तियों को सील कर दिया गया.

दिल्ली में अब भी सीलिंग जारी दिल्ली में अब भी सीलिंग जारी
परमीता शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST

दिल्ली में बीते 3 महीने से जारी सीलिंग, लगातार हो रहे प्रदर्शनों और बैठकों के बाद भी जारी है. गुरुवार को भी दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में जमकर सीलिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान साउथ एमसीडी के तहत आने वाले इलाकों में कुल 41 संपत्तियों को सील किया गया.

साउथ एमसीडी के जीके 3, मस्जिद मोठ और जीके एनक्लेव में 20 संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई. इसके अलावा साउथ जोन की टीम ने सर्वप्रिय विहार में 5 तो शिवालिक में 3 संपत्तियों को सील किया.

Advertisement

वेस्ट जोन के तहत आने वाले विष्णु गार्डन इलाके में भी 5 संपत्तियों को स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए सील किया गया. वहीं डिफेंस कॉलोनी में भी स्टिल्ट पार्किंग के गलत इस्तेमाल के लिए 8 संपत्तियों को सील कर दिया गया.

पूर्वी दिल्ली में भी हुई सीलिंग

साउथ दिल्ली के अलावा पूर्वी दिल्ली में भी गुरुवार को सीलिंग हुई. पूर्वी दिल्ली के दयानंद विहार और गांधी नगर में 8 संपत्तियों को सील किया गया जबकि नेहरू विहार में 3 तो वहीं खजूरी खास में 1 मैरिज हॉल को सील कर दिया गया. गामड़ी गांव में अवैध रूप से चल रही 4 फैक्ट्रियों पर भी गुरुवार को सीलिंग की कार्रवाई की गई. इसके अलावा नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले मोरी गेट, रोहिणी सेक्टर 11, गुजरांवाला टाउन, शालीमार बाग में कुल 25 संपत्तियां सील की गईं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement