Advertisement

लापता विमान के चालक दल के सदस्यों के बारे में कोई सूचना नहीं, तलाश अभियान तेज

सोमवार से लापता तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान के चालक दल के तीनों सदस्यों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. तमिलनाडु के तट पर खोज अभियान तेज करते हुए इसमें सात और पोतों को शामिल किया गया है.

डोर्नियर विमान डोर्नियर विमान
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 10 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

सोमवार से लापता तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान के चालक दल के तीनों सदस्यों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. तमिलनाडु के तट पर खोज अभियान तेज करते हुए इसमें सात और पोतों को शामिल किया गया है.

तटरक्षक बल के महानिदेशक वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने अभियान की समीक्षा के लिए चेन्नई में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस अभियान में अभी तक कुल 15 पोतों को शामिल किया गया है.

Advertisement

तटरक्षक (पूर्व), चेन्नई के कमांडर महानिरीक्षक एसपी शर्मा ने से कहा, ‘उन्होंने खोज अभियान की समीक्षा की. हमने उन्हें जारी अभियान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने हमें निर्देश दिए हैं और हमने अभियान तेज कर दिया है.’ करीब 40 घंटे से ज्यादा समय से चल रहे तलाशी अभियान में तटरक्षक बल के अलावा नौसेना और राज्य तट सुरक्षा समूह के कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा 15 अत्याधुनिक पोत और नौकाओं को भी अभियान में शामिल किया गया है.

तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि बिष्ट ने चालक दल के लापता सदस्यों पायलट डिप्टी कमांडेंट विद्यासागर, सह-पायलट डिप्टी कमांडेंट एमके सोनी और नेवीगेटर डिप्टी कमांडेंट सुभाष सुरेश के परिवारों से भी मुलाकात की. इसमें कहा गया है कि अब तक कोई मलबा नहीं मिला है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement