Advertisement

सेबी ने नारायण मूर्ति को बनाया स्टार्टअप पैनल का अध्यक्ष

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शुक्रवार को देश में वैकल्पिक निवेश और स्टार्टअप के लिए बने नए पैनल के प्रमुख पद पर इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति को नियुक्त कर दिया है. यह पैनल देश से शुरु हो रहे स्टार्टअप को फंड मुहैया कराने के नियमों को तय करेगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शुक्रवार को देश में वैकल्पिक निवेश और स्टार्टअप के लिए बने नए पैनल के प्रमुख पद पर इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति को नियुक्त कर दिया है. यह पैनल देश से शुरु हो रहे स्टार्टअप को फंड मुहैया कराने के नियमों को तय करेगा.

गौरतलब है कि बाजार नियामक SEBI ने मार्च में तेजी से पनप रहे इंटरनेट स्टार्टअप में निवेश के जरिए फंडिंग की घोषणा करते हुए इन स्टार्टअप को देश में रजिस्टर होने के लिए प्रोत्साहित किया था.

Advertisement

SEBI ने अपनी वेबसाइट पर इस पैनल के गठन और कामकाज की जानकारी में बताया है कि नारायण मूर्ति की अध्यक्षता वाली ऑलटरनेटिव इंवेस्टमेंट पॉलिसी एडवाइजरी कमेटी (AIPAC) इन स्टार्टअप के लिए नीति और नियमों का निर्धारण ठीक उसी तरह से करेगी जैसे ईक्विटी मार्केट की नीतियों को SEBI निर्धारित करता है. SEBI की वेबसाइट पर इस पैनल के टर्म ऑफ रेफरेंस भी प्रकाशित कर दिए गए हैं.

AIPAC में सेबी, आरबीआई और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा उद्योग, निजी इक्विटी कंपनियों और स्टार्ट-अप कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं.

मूर्ति की नियुक्ति के अलावा सेबी ने संजय नायर (इंडियन प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल एसोसिएशन के चेयरमैन और केकेआर के सीईओ), सौरभ श्रीवास्ताव (इंडियन ऐंजल नेटवर्क), अजय पीरामल (पीरामल समूह), देविनजीत सिंह (कार्लाइल ग्रुप) और मनीष चोखानी (टीपीजी ग्रोथ इंडिया) को मेम्बर नियुक्त किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में स्टार्टअप की लिस्टिंग के कड़े नियमों के चलते ज्यादातर कंपनियां भारत के बाहर रजिस्टर होती है. इसके चलते SEBI काफी समय से देश में लिस्टिंग के नियमों को सरल करने की कोशिशों में लगा है. SEBI का यह कदम ऐसे समय में आया है जब यहां कि ई-कॉमर्स की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट अमेरिकी शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए आईपीओ की तैयारी कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement