Advertisement

सेबी की चेतावनी, इन 91 कंपनियों की निवेश योजना से बचें

अवैध धन संग्रह स्कीमें चला रहीं 91 कंपनियों की एक सूची बनाते हुए सेबी ने निवेशकों और आम जनता को इस तरह की इकाइयों से लेनदेन को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

सेबी की चेतावनी सेबी की चेतावनी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

अवैध धन संग्रह स्कीमें चला रहीं 91 कंपनियों की एक सूची बनाते हुए सेबी ने निवेशकों और आम जनता को इस तरह की इकाइयों से लेनदेन को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है. सेबी ने कहा है कि यदि ये फर्में धन जुटाते हुए पाई जाती हैं तो निवेशक नियामक और स्थानीय पुलिस से संपर्क करें.

सेबी ने जिन 91 कंपनियों के खिलाफ पहले ही आदेश पारित किए हैं, उनमें सन प्लांट एग्रो, एनजीएचआई डेवलपर्स इंडिया, एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स, सारधा रीयल्टी इंडिया, आलकेमिस्ट इंफ्रा रीयल्टी और रोज वैली होटल्स एंड एंटरटेनमेंट शामिल हैं.

Advertisement

इन कंपनियों के खिलाफ गैर-पंजीकृत सामूहिक निवेश योजनाएं चलाने के लिए आदेश पारित किए गए. सेबी ने कहा कि गिफ्ट कलेक्टिव इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी है जो बाजार नियामक के यहां सीआईएस गतिविधियों के संचालन के लिए पंजीकृत है. इन कंपनियों की पूरी सूची बाजार नियामक की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement