Advertisement

गुजरात रिजल्ट को लेकर SEBI और शेयर बाजार की भी धड़कनें तेज, ये है वजह

गुजरात में विधान सभा चुनाव के लिए एक्जिट पोल गुरुवार की शाम से आने लगेंगे. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और वे वहां जोरदार प्रचार अभियान में लगे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि गुजरात के चुनाव परिणाम केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनावों के परिणामों को ध्यान में रखते हुए बाजार नियामक सेबी तथा शेयर बाजारों ने अपनी निगरानी और जोखिम प्रबंधन प्रणालियों को चाक चौबंद कर दिया है ताकि बाजार में किसी तरह के अप्रत्याशित उतार चढ़ाव पर लगाम रखी जा सके.

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए एक्जिट पोल गुरुवार की शाम से आने लगेंगे. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और वे वहां जोरदार प्रचार अभियान में लगे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि गुजरात के चुनाव परिणाम केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं.

Advertisement

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि सेबी तथा शेयर बाजारों कारोबारी गतिविधियों में संभावित गड़बड़ी रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. एक्जिट पोल 14 दिसंबर की शाम से आने शुरू होंगे. इनका असर 15 दिसंबर को बाजारों पर पड़ सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement