Advertisement

Infosys को राहत, US में व्हिसल ब्लोअर के आरोपों की पूरी हुई जांच

इंफोसिस ने कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने व्हिसल ब्लोअर आरोपों में जांच पूरी कर ली है.

इंफोसिस के शेयर में अचानक आई बड़ी तेजी इंफोसिस के शेयर में अचानक आई बड़ी तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

  • व्हिसल ब्लोअरों के एक समूह ने इन्फोसिस के मैनेजमेंट पर लगाए थे आरोप
  • मामले में सीईओ सलिल पारेख, सीएफओ नीलांजन रॉय का नाम उछला था

बीते साल व्हिसल ब्लोअरों के एक समूह ने देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के मैनेजमेंट में कई गंभीर आरोप लगाए थे. अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने आरोपों में जांच पूरी कर ली है. ये जानकारी खुद इन्फोसिस ने दी है. इन्फोसिस ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे एसईसी से एक नोटिफिकेशन मिला है.

Advertisement

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उसकी जांच खत्म हो गई है. इन्फोसिस ने कहा, "कंपनी को इस मामले पर एसईसी से आगे किसी भी की कार्रवाई का अनुमान नहीं है." इन्फोसिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उसने भारतीय नियामक अधिकारियों से मिले सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं और वह अधिकारियों के साथ सहयोग जारी रखेगी.

क्या है मामला?

इन्फोसिस ने पिछले साल अक्टूबर में शेयर बाजार को बताया था कि उसे कुछ अज्ञात व्हिसल ब्लोअरों से शिकायतें मिली हैं. इस शिकायत में कहा गया है कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा कथित रूप से कुछ अनैतिक प्रथाओं को अपनाया जा रहा है. इसके बाद कंपनी ने मामले की जांच शुरू की और बाहरी जांचकर्ताओं को नियुक्त किया.

ये भी पढ़ें-Infosys विवाद: निवेशकों को भारी नुकसान, चंद घंटों में डूबे करोड़ों

Advertisement

इस साल जनवरी में इंफोसिस ने कहा था कि उसकी लेखा समिति को वित्तीय गड़बड़ी या कार्यकारियों के गलत आचरण का कोई सबूत नहीं मिला है. बता दें कि इस मामले में इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ नीलांजन रॉय का नाम उछला था. कंपनी ने इन दोनों को दोषमुक्त माना है.

अमेरिका ने क्यों की जांच?

अमेरिकी शेयर बाजार में होने की वजह से वहां की बाजार नियामक एसईसी ने भी मामले की जांच शुरू की थी. अब इन्फोसिस ने बताया है कि मामले की जांच पूरी हो गई है. बहरहाल, इस खबर से कंपनी के शेयर भारतीय बाजार में 8 फीसदी से अधिक तेजी के साथ कारोबार करते दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement