Advertisement

कश्मीर के लिए भारत-पाकिस्तान में होगी 'सीक्रेट डिप्लोमेसी', मोदी-नवाज दोनों राजी

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर बातचीत के लिए गुप्त बैठकों का दौर चलने वाला है. दोनों देशों के प्रधानमंत्री इसके लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इसका जिम्मा दोनों देशों के मौजूदा सुरक्षा सलाहकारों को दिया जाएगा या फिर दूसरे राजनयिकों को.

नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी
विकास वशिष्ठ
  • इस्लामाबाद,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

भारत और पाकिस्तान कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए अब सीक्रेट डिप्लोमेसी का रुख करने वाले हैं. पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ इसके लिए राजी हैं. दोनों मुल्क रुकी हुई शांति वार्ता पहले ही दोबारा शुरू कर चुके हैं. अब दोनों ने बातचीत आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement

विश्वास बहाली रहेगी प्राथमिकता
ट्रिब्यून ने लिखा है कि दोनों देशों ने व्यापक द्विपक्षीय वार्ता के नाम से शांति बहाली के प्रयास नए सिरे से शुरू किए हैं. इसके तहत दोनों देशों के विदेश सचिव सुरक्षा और शांति के साथ कश्मीर मसले पर भी चर्चा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इन सचिवों की पहली जिम्मेदारी होगी विश्वास बहाली (CBM) और LoC के दोनों ओर शांति बनाए रखना और कश्मीर पर गुप्त रूप से बातचीत जारी रखना.

पर्दे के पीछे ही रहेगा कश्मीर
अखबार ने एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से दावा किया कि जहां तक कश्मीर के हार्डकोर मुद्दों का सवाल है तो उन पर पर्दे के पीछे ही बात होगी. अखबार के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब दोनों देश बैकचैनल का इस्तेमाल कर रहे हों. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जनरल परवेज मुशर्रफ के दौर में कश्मीर पर वार्ता के लिए ऐसे ही बैकचैनल का इस्तेमाल किया गया था. तब दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों ने भी अलिखित कुछ सुझाव दिए थे, जिसे 'ऑउट ऑफ द बॉक्स' समाधान कहा गया था.

Advertisement

पहले हो चुकी 200 घंटे चर्चा
अखबार के मुताबिक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नजदीकी माने जाने वाले राजनयिक सतींद्र लांबा और परवेज मुशर्रफ के करीबी तारिक अजीज के बीच कथित तौर पर 200 घंटे तक चर्चा हुई है. यह चर्चा दुबई और काठमांडू में अलग-अलग यात्राओं के दौरान हुई और एक समझौते का मसौदा भी बना. उस मसौदे में कश्मीर का संयुक्त प्रबंधन हो और सेना हटाई जाए. हालांकि इस समझौते का कुछ नहीं हआ. अब आठ साल बाद दोनों मुल्कों ने अपना बैकचैनल दोबारा शुरू करने की योजना बनाई है.

बिना पासपोर्ट PAK गए थे लांबा
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब 'नाइदर ए हॉक, नॉर अ डोव' में भी भारत-पाकिस्तान के बीच राजनयिक स्तर पर ऐसी ही गुप्त चर्चाओं की बात कही गई है. कसूरी ने कश्मीर के संयुक्त प्रबंधन की बात मुशर्रफ के हवाले से कही है. लांबा ने एक बार ऐसी ही गुप्त बैठक के लिए बिना पासपोर्ट और वीजा के रावलपिंडी की यात्रा की थी. उस समझौते के मसौदे को तैयार करने के लिए दुबई और काठमांडू में भी ऐसी 30 बैठकें हुई थीं.

अब कौन करेगा सीक्रेट मीटिंग
हालांकि यह भी सीक्रेट ही है कि सीक्रेट डिप्लोमेसी के लिए की जाने वाली सीक्रेट मीटिंग कौन करेगा. इनमें मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और नसीर जंजुआ हिस्सा लेंगे या फिर इसके लिए दूसरे राजनयिकों को चुना जाएगा, यह भी साफ नहीं है. आधिकारिक सूत्र ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि सीक्रेट मीटिंग शुरू होने के बाद मुशर्रफ और मनमोहन के दौर में बने समझौते के मसौदे पर भी चर्चा की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement