Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फ्रांस द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसमें सभी देशों से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और अन्य कट्टरपंथी समूहों को और हमले करने से रोकने के लिए अपने प्रयास दोगुने करने तथा इस संबंध में समन्वित कार्रवाई की अपील की गई है.

संयुक्त राष्ट्र में आईएस के खिलाफ प्रस्ताव पारित संयुक्त राष्ट्र में आईएस के खिलाफ प्रस्ताव पारित
सूरज पांडेय/BHASHA
  • न्यूयॉर्क,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फ्रांस द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसमें सभी देशों से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और अन्य कट्टरपंथी समूहों को और हमले करने से रोकने के लिए अपने प्रयास दोगुने करने तथा इस संबंध में समन्वित कार्रवाई की अपील की गई है.

फ्रांस द्वारा प्रायोजित था प्रस्ताव
प्रस्ताव में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट संगठन ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए एक वैश्विक एवं अभूतपूर्व खतरा है.’ इस प्रस्ताव में ‘इस अभूतपूर्व खतरे से सभी माध्यमों का उपयोग करके निपटने को लेकर परिषद की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है.’ संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली इकाई ने वर्ष 1999 के बाद से आतंकवाद के संबंध में यह 14वां प्रस्ताव पारित किया है. यह प्रस्ताव ऐसे समय में पारित किया गया है जब एक सप्ताह पहले ही हिंसक कट्टरपंथियों ने पेरिस में गोलीबारी और बम हमले किए थे जिनमें 130 लोग मारे गए थे. इस्लामिक स्टेट समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. प्रस्ताव पारित किए जाने के आठ दिन पहले बेरूत में भी दोहरा आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 43 लोग मारे गए थे. तीन सप्ताह पूर्व एक रूसी विमान पर हमला किया गया था और वह मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में गिरा था. इस घटना में विमान में सवार सभी 224 लोग मारे गए थे. इन सभी हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement