Advertisement

पठानकोट हमला: एयरफोर्स स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित, सर्च ऑपरेशन खत्म

गुरदासपुर में सुरक्षा बलों ने तीन दिन से चलाए जा रहे तलाशी अभियान को खत्म कर दिया क्योंकि स्थानीय लोगों ने जैसा दावा किया था वहां कोई संदिग्ध आतंकवादी नहीं मिला.

ब्रजेश मिश्र
  • पठानकोट,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

पठानकोट में आतंकवादी हमले के सात दिन बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एयरफोर्स स्टेशन में चल रहे व्यापक तलाशी अभियान के पूरा होने और इसके सुरक्षित होने की घोषणा कर दी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करने वाले हैं.

वहीं, गुरदासपुर में भी सुरक्षा बलों ने तीन दिन से चलाए जा रहे तलाशी अभियान को खत्म कर दिया क्योंकि स्थानीय लोगों ने जैसा दावा किया था वहां कोई संदिग्ध आतंकवादी नहीं मिला. लोगों ने दो संदिग्धों के सेना की वर्दी में घूमने की बात कही थी. छह आतंकवादियों ने पठानकोट स्थित एयरबेस स्टेशन को सात दिन पहले निशाना बनाया था.

Advertisement

पूरे एरिया की छानबीन और सफाई
एयरफोर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘एयरफोर्स स्टेशन को सुरक्षित बनाने का अभियान पूरा हो गया है.’ उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की सफाई की गई है.

नहीं मिला कोई आतंकवादी
छह आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पिछले तीन दिनों से वहां सर्च ऑपरेशन चल रहा था. यह सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन चल रहा था कि कोई आतंकवादी छिपा नहीं हो. यह ऑपरेशन आर्मी, एनएसजी और एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो की ओर से संयुक्त रूप से चलाया जा रहा था. अधिकारी ने कहा कि वायुसेना एनआईए से जानकारी साझा कर रही है और समर्थन कर रही है.

पुलिस ने भी चलाया तलाशी अभियान
गुरदासपुर में पुलिस अधीक्षक (इनवेस्टीगेशन) बटाला, प्रदीप मलिक ने कहा, ‘तलाशी अभियान पूरा हो गया है. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.’ तीसरे दिन तलाशी अभियान की निगरानी करने वाले मलिक ने कहा कि तिबरी छावनी क्षेत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया गया.

Advertisement

मलिक ने कहा कि गन्ने के खेतों को भी खंगाला गया लेकिन कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement