Advertisement

उरी हमले के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी

राजधानी दिल्ली स्थित पालम हवाई अड्डा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा जैसी भीड़भाड़ वाली महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी
मणिदीप शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

रविवार सुबह उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया. 17 जवानों की शहादत से देश हिल गया, ऐसे में गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर मामले की गंभीरता पर चर्चा की.

सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करने के आदेश
इस हाई लेवल मीटिंग के बाद देश के सभी हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

तैनात किए गए अतिरिक्त जवान
राजधानी दिल्ली स्थित पालम हवाई अड्डा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन , निजामुद्दीन स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा जैसी भीड़भाड़ वाली महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.

नई दिल्ली स्टेशन पर चेकिंग
दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस के जवानों ने मिलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, हालांकि स्टेशन के कई हिस्सों में पब्लिक बिना किसी रोकटोक के घुसती भी दिखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement