Advertisement

राज कपूर की याद दिलाती है तैमूर की ये तस्वीर?

तैमूर के जन्म के करीब दो महीने बाद तैमूर की पहली तस्वीर सामने आई है. वायरल हो रही इस तस्वीर का सोर्स सैफ अली खान के Whatsapp अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर बताया जा रहा है...

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

शाहिद कपूर ने बेटी मीशा की पहली तस्वीर हाल ही में शेयर की थी. उसके बाद अब करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

यह तस्वीर पोस्ट की है करीना कपूर के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर और इसका सोर्स बताया जा रहा है सैफ अली खान के Whatsapp अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर. जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर की तस्वीर पोस्ट की गई है, उस पर भी सोर्स यही लिखा है.

करीना-सैफ के बेटे तैमूर का बच्चन फैमिली से होगा ये रिश्ता...

Advertisement

अगर इसके मुताबिक, यही तैमूर है तो कपूर खानदान से इसकी शक्ल बहुत मेल खाती है. गुलाबी गाल और ग्रे आंखों वाला बच्चा बहुत ही प्यारा है. आंखों का रंग देखेंगे तो यह आपको अपने परनाना राज कपूर की याद दिला देगा.

सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

तो बेटे तैमूर को ऐसा बनाना चाहती हैं करीना...

वहीं इसके पाउट की तारीफ तो खुद प्रियंका चोपड़ा भी कर चुकी हैं. तस्वीर देखने पर लगता है कि इसके होंठ करीना पर गए हैं. इसके सुनहरे बाल भी करीना की ही याद दिलाते हैं. आप भी गौर से देखें तैमूर की ये प्यारी सी तस्वीर-

करीना ने पैसों के लिए मुझसे की थी लड़ाई: करण जौहर

नाम पर हुआ था विवाद
सैफ और करीना ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जन्म लेते ही उनका बेटा सोशल मीडिया में कंट्रोवर्सी का कारण बन जाएगा. हुआ कुछ यूं कि सैफ ने जैसे ही अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर अनाउंस किया, वैसे ही उसके नाम को लेकर लोगों ने नेगटिव कमेंट और पोस्ट करने शुरू कर दिए थे.

Advertisement

यह मामला पिछले साल दिसंबर का है. हालांकि सैफीना को उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने इस मामले में पूरा सपोर्ट दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement