ये हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, इंटरनेट पर वायरल हुई DP

संजय दत्त की बेटी त्र‍िशाला दत्त की प्रोफाइल फोटो हो गई है वायरल.

Advertisement
त्रि‍शाला दत्त त्रि‍शाला दत्त

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

बॉलीवुड के जाने माने सितारे संजय दत्त की बेटी त्रि‍शाला दत्त भी इंडस्ट्री में उतनी ही पॉपुलर हैं जितने की बाकी स्टार किड्स. बॉलीवुड से दूर रहते हुए भी त्रिशाला इंडस्ट्री में छाई रहती हैं. अपनी बोल्ड लुक की तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहने वाली त्रिशाला की अब एक DP यानी प्रोफाइल फोटो इटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

ऐसी दिखती हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, दुबई में शत्रुघ्न से मिलीं

लाखों में इंस्टाग्राम फोलोवर्स को अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से ट्रीट देने वाली त्रिशाला का बीच वेयर ड्रेस में जवाब नहीं. ट्रांसपेरेंट ड्रेस में त्रिशाला फ्रंट कट स्टाइल ड्रेस में कहर ढाती नजर आ रही हैं. त्रिशाला ने इस लुक में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में त्रिशाला का लुक बॉलीवुड रेडी गर्ल जैसा फील दे रहा है लेकिन बता दें कि त्रिशाल तो बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं लेकिन...

संजय दत्त की बेटी त्रिशला ने शेयर किया मां का लिखा 21 साल पुराना आखिरी खत

संजय दत्त नहीं चाहते की त्रिशला बॉलीवुड में एंट्री करे. कुछ दिन पहले ही संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि त्रिशला एक्टिंग इंडस्ट्री का ड्रीम देख रही हैं लेकिन वह नहीं चाहती कि उनकी बेटी बॉलीवुड में आए. त्रिशला ने भी एक अच्छी बेटी की तरह पिता की हामी का इंतजार कर रही हैं. जब संजय दत्त उन्हें इसकी इजाजत देंगे तो वो यकीनन बॉलीवुड में दमदार एंट्री साबित होंगी.

Advertisement

बता दें त्रिशला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं जो कि विदेश अपने नाना नानी के साथ रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement