Advertisement

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी की रस्में शुरू, सामने आईं तस्वीरें

30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे बिपाश बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी की रस्में हुईं शुरू. सामने आईं खूबसूरत तसवीरे. 

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को अभी दो ही दिन बचे हैं और बॉलीवुड के इस हॉटकपल की शादी की रस्मों की शुरुआत भी हो गई है.

30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रही इस जोड़ी की प्री वेडिंग पूजा की तस्वीरें सामने आई हैं. बिपाशा और उनके दोस्तों ने रस्मों की कई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. बिपाशा ने करण के साथ पूजा के दौरान क्ल‍िक की गई तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. पहले से ही शादी के तयशुदा पिंक थीम के मुताबिक ही बिपाशा ने इस रस्म के लिए गुलाबी रंग की साड़ी को चुना. इस ट्रेडिशनल लुक में बिपाशा सुंदर दिखीं. और करण भी अपने ट्रेडिशनल लुक में खूब फब रहे थे. बिपाशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'मंकी वेंडिंग'. दरअसल बिपाशा और करण एक दूसरे को मंकी बुलाते हैं. यही वजह है जो इस जोड़ी को वेडिंग गिफ्ट भी मंकी थीम बेस्ड ही मिल रहे हैं.

Advertisement

बिपाशा-करण की शादी की इस रस्म में शामिल हुईं उनकी दोस्त डियाने पांडे ने भी रस्म की पूजा सामग्री की यह खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'जल्द दुल्हन बनने जा रही मेरी दोस्त को शुभकामनाएं.'

वाकई इन तस्वीरों को देखने के बाद बिपाशा और करण को दुल्हन और दुल्ह‍े के रूप में देखने का इंतजार अब और नहीं हो पा रहा...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement