Advertisement

लव बर्ड्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई लौटीं

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पंजाब में साथ में शानदार वक्त बिताकर मुंबई लौटे.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

लव बर्ड्स अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जितनी ब्रेकअप की खबरें चर्चा में रही थीं अब उससे कहीं ज्यादा इन लव बर्ड्स की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में अनुष्का और विराट पंजाब में एक दूसरे के साथ शानदार लम्हें बिताकर मुंबई लौट आए हैं.

दरअसल अनुष्का अपने प्रोडक्शन तले बनने जा रही फिल्म 'फिलौरी' की शूटिंग के लिए पंजाब में थीं. लेकिन विराट हैं कि उन्हें अनुष्का से एक पल की भी दूरी जैसे बर्दाश्त नहीं हुई. इसलिए विराट अनुष्का से मिलने पंजाब उनकी फिल्म 'फिलौरी' के सेट पर पहुंच गए, जिसकी पिछले दिनों कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थीं. सूत्रों की मानें तो पंजाब में अनुष्का और विराट ने काफी अच्छा समय साथ में बिताया.

Advertisement

पंजाब से अब यह जोड़ी मुंबई लौट आई हैं. दोनों दिग्गज मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कैमरे से खुद को बचा नहीं पाए और एक बार फिर विराट-अनुष्का की एक साथ ये ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

खैर अनुष्का और विराट के फैन्स की तो यही दुआ है कि दोनों की जोड़ी ऐसी ही बनी रहे. अनुष्का की लव लाइफ से हटकर फिल्मों की बात करें तो अनुष्का की 6 जुलाई को सलमान संग फिल्म 'सुल्तान' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह जल्द अपनी फिल्म 'फिलौरी' की अगले शूटिंग शड्यूल में जुट जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement