Advertisement

बिग बॉस विनर की रेस से बाहर पुनीश, सबूत के तौर पर ये फोटो वायरल

पुनीश की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये एलिमिनेशन के बाद की तस्वीर है. जानें क्या है मामला....

पुनीश  शर्मा पुनीश शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

बिग बॉस का फिनाले कुछ ही घंटों में टेलीकास्ट होने वाला हैं. खबर है कि कॉमनर पुनीश शर्मा बिग बॉस के विनर बनने की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें शिल्पा, हिना, विकास के मुकाबले कम वोट मिले और वे टॉप-3 में अपनी जगह नहीं बना पाएं. पुनीश की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये एलिमिनेशन के बाद की तस्वीर है.

Advertisement

बिग बॉस के फैनक्लब द्वारा यह तस्वीर जारी की गई है. पोस्ट होने के बाद से यह तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो रही है. तस्वीर में पुनीश ने वहीं सूट पहना है जो फिनाले एपिसोड के प्रोमो में पहन रखा है. इसी के साथ पुनीश के फैंस को इस बात का सबूत मिल गया है कि पुनीश घर से बाहर हो चुके हैं. फिनाले के चौथे एलिमिनेशन को ट्विस्ट के साथ किया गया. शो के प्रोमो में सलमान कहते दिखे कि जो भी कंटेस्टेंट घर से निकलेगा उसके फैमिली मेंबर उसे घर में लेने आएंगे.

Ex बिग बॉस विनर्स ने किया इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट, जानें किसे चुना विजेता

पुनीश शर्मा ने घर में कॉमनर बनकर एंट्री ली थी. शो में उनका और बंदगी कालरा का अफेयर चर्चा में रहा. ग्रैंड फिनाले के दिन पुनीश ने बंदगी के साथ पूल में रोमांटिक डांस कर रहे हैं.

Advertisement

पुनीश के आउट होने के बाद अब शो में शिल्पा, हिना और विकास बचे हैं. देखना मजेदार होगा कि इन तीनों में से बिग बॉस 11 की ट्रॉफी किसके पास जाती है. बताते चलें कि शिल्पा शिंदे के ये सीजन जीतने का फैंस को पूरा भरोसा है. सोशल मीडिया पर हो रही वोटिंग में वह बड़े अंतर से सबसे आगे चल रही हैं.

बिग बॉस-11: पहले दिन से अब तक जानिए सब कुछ, कब, क्‍या, क्‍यों और कैसे?

हिना खान टॉप-3 में शामिल हो गई हैं. उनके और शिल्पा के बीच तगड़ा कॉम्पटिशन है. विकास गुप्ता को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. टीवी की दो बड़ी सेलेब्रिटीज के सामने उनके जीतने के कम चांस लगते हैं. लेकिन बिग बॉस के गेम में कुछ भी हो सकता है. वह नंबर दो या तीन की जगह पा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement